Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

गंगा बेसिन में सीवरेज ढांचे के लिए 2,700 करोड़ की परियोजनाओं को मंजूरी, वनीकरण कार्यक्रम को भी स्वीकृति

Mission Ganga राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) की कार्यकारी समिति की 46वीं बैठक में गंगा बेसिन में सीवरेज ढांचे के लिए 2700 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। इसके अलावा उत्तराखंड और बिहार के वनीकरण कार्यक्रम को भी स्वीकृति दी गई।

By Edited By: Praveen Prasad SinghUpdated: Tue, 27 Dec 2022 10:01 PM (IST)
Hero Image
गंगा बेसिन में सीवरेज ढांचे के लिए 2,700 करोड़ की परियोजनाओं को मंजूरी

नई दिल्ली, एएनआई। Mission Ganga: राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) की बैठक में गंगा बेसिन में सीवरेज ढांचे के विकास के लिए लगभग 2,700 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई है।जलशक्ति मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, एनएमसीजी के महानिदेशक जी. अशोक कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कार्यकारी समिति की 46वीं बैठक में जिन परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई उनमें से 2,700 करोड़ से अधिक की 12 परियोजनाएं उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और बंगाल में सीवरेज ढांचे के विकास से जुड़ी हैं।

वनीकरण कार्यक्रम को भी मिली मंजूरी

इन परियोजनाओं के अलावा उत्तराखंड और बिहार में 2022-23 के लिए 42.80 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से वनीकरण कार्यक्रम को मंजूरी प्रदान की गई है। बंगाल के कोलकाता में गंगा की सहायक नदी आदि गंगा के पुनर्जीवन के लिए 653.67 करोड़ की बड़ी परियोजना को मंजूरी दी गई है।

UP-बिहार की इन परियोजनाओं को स्वीकृति

उत्तर प्रदेश में तीन परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है। इनमें प्रयागराज में 475.19 करोड़, लखनऊ में 264.67 करोड़ और हाथरस के लिए 128.91 करोड़ की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। बिहार में दाउदनगर और मोतिहारी के लिए क्रमश: 42.25 करोड़ और 149.15 करोड़ रुपये की एक-एक परियोजना को मंजूरी दी गई है। झारखंड के धनबाद में 808.33 करोड़ की बड़ी परियोजना को स्वीकृति दी गई है।

Varanasi: नए साल में गंगा पार टेंट सिटी का सपना होगा साकार, मिलेंगी ये खास सुविधाएं- शुरू हुई ऑनलाइन बुकिंग

Varanasi: नेपाल के राजदूत डॉ. शंकर प्रसाद बोले, भगवान पशुपतिनाथ के अभिषेक के लिए हर सावन काशी से जाएगा गंगा जल