'अपने लिए ताबूत तैयार रखो', RSS नेता श्रीनिवासन की हत्या की जांच कर रहे अधिकारी को मिली धमकी
केरल में आरएसएस नेता श्रीनिवासन की हत्या के मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी को जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपी के खिलाफ पलक्कड़ थाना में केस दर्ज कर लिया गया है। धमकी मिलने के मामले की जांच की जा रही है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
By AgencyEdited By: Manish NegiUpdated: Tue, 08 Nov 2022 09:28 AM (IST)
पलक्कड़, ऑनलाइन डेस्क। केरल में आरएसएस नेता श्रीनिवासन की हत्या की जांच अभी जारी है। इसी बीच, मामले की जांच कर रहे अधिकारी को जान से मारने की धमकी मिली है। जांच अधिकारी को धमकी मिलने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
'ताबूत तैयार रखो'
श्रीनिवासन की हत्या की जांच एम अनिल कुमार कर रहे हैं। समाचार एजेंसी के मुताबिक, शनिवार शाम अनिल कुमार को धमकी भरा कॉल आया था। उनसे कहा गया, 'कृपया, एक ताबूत तैयार रखें।' जांच अधिकारी को धमकी मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई और फौरन जांच शुरू की। पुलिस कॉल करने वाली शख्स की पहचान नहीं कर सकी है। पलक्कड़ थाना में केस दर्ज कर लिया गया है।
अब तक 34 पीएफआई सदस्य गिरफ्तार
गौरतलब है कि अभी तक इस मामले में इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ (पीएफआई) के 34 सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है।