Israel Hamas Remark: इजरायल-हमास युद्ध पर शशि थरूर के बयान पर बवाल! अब कांग्रेस ने रखा अपना पक्ष
Israel Hamas Remark केरल के कोझिकोड में इंडियन यूनाइटेड मुस्लिम लीग (IUML) की फलस्तीन समर्थक रैली में शशि थरूर ने भाषण दिया था। जिसके बाद थरूर के भाषण की काफी आलोचना की गई थी। इस आलोचना के बाद कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने शशि थरूर का समर्थन किया है।
By Jagran NewsEdited By: Versha SinghUpdated: Sat, 28 Oct 2023 01:43 PM (IST)
एएनआई, तिरुवनंतपुरम (केरल)। Israel Hamas Remark: केरल के कोझिकोड में इंडियन यूनाइटेड मुस्लिम लीग (IUML) की फलस्तीन समर्थक रैली में शशि थरूर (Shashi Tharoor On Israel Hamas war) ने भाषण दिया था। जिसके बाद थरूर के भाषण की काफी आलोचना की गई थी। इस आलोचना के बाद कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने शशि थरूर का समर्थन किया है।
थरूर ने अच्छे इरासे से लिया था कार्यक्रम में हिस्सा- चेन्निथला
मीडिया से बात करते हुए रमेश चेन्निथला ने कहा कि थरूर ने अच्छे इरादे से मुस्लिम लीग के कार्यक्रम में हिस्सा लिया, मैं मुस्लिम लीग को उनके एकजुटता मार्च के लिए बधाई देता हूं। मीडिया ने एक वाक्य उठाया और शशि थरूर की आलोचना की। लेकिन इसके बाद उन्होंने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है। मुझे नहीं लगता कि इस मामले पर और कुछ करने की जरूरत है।
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस का रुख बिल्कुल स्पष्ट है, हम गाजा (Gaza Israel War) में पीड़ित लोगों के साथ हैं। वहां कोई ईंधन नहीं है, अस्पताल ठप हैं और महिलाओं और बच्चों पर हमले हुए हैं। यह सही नहीं है। फलस्तीन के लोगों को विश्व समुदाय से समर्थन की आवश्यकता है।
थरूर ने एक रैली में हमास को एक आतंकवादी समूह बताया और कहा कि 7 अक्टूबर के हमले के जवाब में इजरायल द्वारा गाजा में चल रहे हवाई हमले "अनुपातहीन" थे।
साल 2008 के बाद से इस क्षेत्र में अपनी जान गंवाने वाले लोगों की तुलना में पिछले 19 दिनों में अधिक संख्या में फलस्तीनी लोग मारे गए हैं।
मैं तब और अब भी हूं फलस्तीन के साथ- थरूर
थरूर ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा, मैं तब भी और अब भी फलस्तीनी लोगों के साथ हूं। मेरा भाषण सुनने वाले किसी भी व्यक्ति को यह नहीं लगेगा कि यह इजरायल के पक्ष में दिया गया भाषण है। अगर 32 मिनट के भाषण में मुझ पर हमला करने के लिए सिर्फ एक शब्द को हाईलाइट किया गया तो इस पूरे विवाद में मेरे पास कहने के लिए और कुछ नहीं है।
राज्य में केरलीयम परियोजना पर आगे बोलते हुए, रमेश चेन्निथला ने राज्य सरकार से इस तरह की गतिविधि को रोकने का अनुरोध किया, जिससे जमीनी स्तर पर भ्रष्टाचार होने वाला है।