Move to Jagran APP

पत्थर बन जाने की अफवाह ने उड़ाई नींद

उत्तर प्रदेश के कानपुर और उसके आसपास के इलाकों में रात दो बजे के बाद अजीब सी अफवाहों का बाजार गर्म रहा। यहां तक की इन अफवाहों ने लोगों की नींद छीन ली। लोग रात दो बजे के बाद सुबह तक अपने अपने घरों के बाहर खड़े रहे।

By Edited By: Published: Tue, 03 Jan 2012 02:06 PM (IST)Updated: Tue, 03 Jan 2012 07:09 PM (IST)

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर और उसके आसपास के इलाकों में रात दो बजे के बाद अजीब सी अफवाहों का बाजार गर्म रहा। यहां तक की इन अफवाहों ने लोगों की नींद छीन ली। लोग रात दो बजे के बाद सुबह तक अपने अपने घरों के बाहर खड़े रहे। अफवाह यह थी कि आज रात को जो सोएगा वह पत्थर बन जाएगा साथ ही सुबह भूकंप आने वाला है और कहीं यह अफवाह थी कि कई गांव जमीन में धंस गए है। जिला प्रशासन भी इन अफवाहों को लेकर काफी परेशान रहा।

कानपुर पुलिस के डीआईजी राजेश राय ने बताया कि कल रात दो बजे के बाद अचानक लोगाें के मोबाइल पर यह संदेश आने लगे कि अगर आज रात को सोए तो पत्थर बन जाओगे। इसके बाद डर की वजह से लोग आने अपने घरों से निकल कर सड़काें पर आ गए और एक दूसरे से पूछताछ करने लगे। जैसे ही यह खबर पुलिस के आला अधिकारियों के पास पहुंची उन्होंने किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए सड़कों पर गश्त तेज करा दी। रात तीन बजे के बाद तो सड़काें और चौराहों पर लोगाें का भारी हुजूम जमा हो गया था और लोग एक दूसरे से इस अफवाह के बारे में पूछताछ कर रहे थे।

डीआईजी ने कहा उन्होंने इस बारे में जानकारी ली तो कुछ लोगों ने उन्हें बताया कि उनके पास सोने पर पत्थर हो जाने की अफवाह के फोन उन्नाव और हरदोई जिलों से आए लेकिन सही सही इस बात का पता न चल सका कि आखिर यह अफवाह उड़ी कैसे। अफवाहों का आलम यह था कि महिलाएं अपने घरों में पूजा पाठ करने लगीं और मुस्लिम समाज के लोगों ने मस्जिदों का रुख कर लिया और वहां बैठ दुआएं मांगने लगे। शहर के चमनगंज, पी रोड, नवाबगंज, ग्वालटोली, बेकनगंज, किदवईनगर, गोविंद नगर जैसे दर्जनों मोहल्लों में सुबह तक लोगों की भारी भीड़ सड़काें पर जमा रही। डीआईजी राय ने लोगों से किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देने और बहकावे में न आने की अपील की है।

उधर, पड़ोसी जिले उन्नाव के संवाददाता के अनुसार वहां भी सोने पर पत्थर का इंसान होने की अफवाहों के कारण रात दो बजे के आसपास लोग सड़कों पर निकल आए। वहां कुछ जगह पर यह भी अफवाह थी कि सुबह बहुत विनाशकारी भूकंप आने वाला है इस डर से भी सुबह तक लोग अपने अपने घरों के बाहर जमे रहे और किसी गंभीर घटना के डर से सहमे रहे।

उन्नाव और उसके आसपास शुक्लागंज पुरवा में महिलाओं ने इस अफवाह के डर से अपने घरों में पूजा पाठ शुरू कर दिया। यहां भी लोगों का यही कहना था कि उनके पास किसी रिश्तेदार का फोन आया था जिसमें ऐसी बातें कही गई थीं। इसी तरह कानपुर के ग्रामीण इलाकों में भी अफवाह फैली थी कि इलाके के कुछ गांव जमीन में धंस गए है जिसको लेकर काफी दहशत बनी रही और लोग एक दूसरे को फोन कर इस खबर की पुष्टि करते रहे।

इन अफवाहों से सबसे ज्यादा परेशान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा पत्रकार रहे जिनके पास इन अफवाहों की पुष्टि के लिए रात दो बजे से सुबह पांच बजे तक लगातार फोन आते रहे लेकिन दिन निकलने के साथ ही यह स्पष्ट हो गया कि यह केवल अफवाह थी। डीआईजी राय कहते है कि चिंता की बात तो यह है कि आखिर यह अफवाह फैली कहां से और कैसे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.