Move to Jagran APP

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के खिलाफ लड़ रहे केरल के दो युवक जल्द लौटेंगे घर, नौकरी का लालच देकर जबरन जंग में झोंक दिए गए थे

केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने कहा कि निजी एजेंसियों द्वारा रूसी सेना में भर्ती किए जाने के बाद यूक्रेन के खिलाफ युद्ध लड़ रहे केरल के चार युवाओं में से दो जल्द ही घर लौटेंगे। भारतीय दूतावास घर वापसी के लिए उनके यात्रा दस्तावेज तैयार कर रहा है। केंद्रीय राज्य मंत्री आगामी आम चुनाव में राज्य की अटिंगल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।

By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya Updated: Thu, 28 Mar 2024 04:00 AM (IST)
Hero Image
केंद्रीय राज्य मंत्री आगामी आम चुनाव में राज्य की अटिंगल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।
पीटीआई, तिरुअनंतपुरम। केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने कहा कि निजी एजेंसियों द्वारा रूसी सेना में भर्ती किए जाने के बाद यूक्रेन के खिलाफ युद्ध लड़ रहे केरल के चार युवाओं में से दो जल्द ही घर लौटेंगे। भारतीय दूतावास घर वापसी के लिए उनके यात्रा दस्तावेज तैयार कर रहा है। केंद्रीय राज्य मंत्री आगामी आम चुनाव में राज्य की अटिंगल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य के दो अन्य युवाओं की वापसी के लिए विदेश मंत्रालय रूसी सरकार से बातचीत कर रहा है। उनकी वापसी सुनिश्चित करने के लिए हम कड़े कदम उठाएंगे। राज्य के तीन युवाओं के रिश्तेदारों की मानें तो उन्हें 2.5 लाख रुपये की भारीभरकम वेतन के वादे के साथ भर्ती एजेंसी द्वारा रूस ले जाया गया था।

इससे पहले, मुरलीधरन ने कहा था कि अधिकारियों ने रूस में आकर्षक नौकरियों का वादा कर भारतीयों को युद्धग्रस्त यूक्रेन जाने के लिए भर्ती करने वाली एजेंसियों की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने यह भी कहा था कि केंद्र सरकार संघर्षग्रस्त क्षेत्र में फंसे सभी भारतीयों को वापस लाने के लिए यथासंभव कोशिश कर रही है और युवाओं को भर्ती करने वाली एजेंसियों के लिए कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है।