Move to Jagran APP

प्रद्युम्न हत्याकांड: अग्रिम जमानत के लिए हाई कोर्ट पहुंचे रेयान के सीईओ

रेयान इंटरनेशनल स्कूल के सीईओ रेयान पिंटो और उनके माता-पिता ने अग्रिम जमानत के लिए बांबे हाई कोर्ट में याचिका दायर की है।

By Bhupendra SinghEdited By: Updated: Tue, 12 Sep 2017 07:13 AM (IST)
Hero Image
प्रद्युम्न हत्याकांड: अग्रिम जमानत के लिए हाई कोर्ट पहुंचे रेयान के सीईओ

मुंबई, प्रेट्र/आइएएनएस। रेयान इंटरनेशनल स्कूल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रेयान पिंटो और उनके माता-पिता ने अग्रिम जमानत के लिए बांबे हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। रेयान पिंटो के पिता ऑगस्टाइन पिंटो और उनकी मां ग्रेस पिंटो सेंट जेवियर एडुकेशन ट्रस्ट के ट्रस्टी हैं, जो रेयान इंटरनेशनल स्कूलों का संचालन करता है। उन्हें भाजपा के बड़े नेताओं का करीबी माना जाता है। गुरुग्राम स्थित रेयान स्कूल के परिसर में दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न की हत्या को लेकर दो अधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने यह कदम उठाया है।

 उन्होंने इन खबरों के बीच हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जिसमें कहा जा रहा था कि हरियाणा पुलिस मुंबई में से और अन्य ट्रस्टियों से पूछताछ कर सकती है। इस बीच गुरुग्राम पुलिस की टीम जांच के सिलसिले में सोमवार को मुंबई पहुंच गई है। पिंटो के वकील नितिन प्रधान ने बताया कि जस्टिस अजय गडकरी के सामने यह याचिका दायर की गई है। इस पर मंगलवार को सुनवाई होगी।

यह भी पढें: एक था प्रद्युम्न: सर जी, अंकल बाथरूम में छिपे थे