Move to Jagran APP

एस जयशंकर ने बांग्लादेशी विदेश मंत्री के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर की चर्चा, सीमा पार कनेक्टिविटी सहित कई मुद्दों पर हुई बातचीत

पिछले महीने संसदीय चुनाव में भारी बहुमत से प्रधानमंत्री शेख हसीना के पांचवीं बार बांग्लादेश की सत्ता में आने के बाद वहां के विदेश मंत्री हसन महमूद पहली बार भारत आए। जयशंकर ने महमूद के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की और बुधवार को उनके सम्मान में रात्रिभोज का भी आयोजन किया। दोनों मंत्रियों ने दोनों देशों के बीच सीमा पार कनेक्टिविटी आर्थिक कई मुद्दों पर चर्चा की।

By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Thu, 08 Feb 2024 02:53 AM (IST)
Hero Image
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने बांग्लादेशी समकक्ष हसन महमूद से मुलाकात की।(फोटो सोर्स: एस जयशंकर एक्स हैंडल)
एएनआइ, नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने बांग्लादेशी समकक्ष हसन महमूद के साथ रक्षा और आर्थिक सहयोग सहित द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने समेत कई विषयों पर चर्चा की। बांग्लादेश के विदेश मंत्री हसन महमूद सात से नौ फरवरी तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं।

विदेश मंत्री ने महमूद के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया 

पिछले महीने संसदीय चुनाव में भारी बहुमत से प्रधानमंत्री शेख हसीना के पांचवीं बार बांग्लादेश की सत्ता में आने के बाद महमूद की यह पहली विदेश यात्रा है। जयशंकर ने महमूद के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की और बुधवार को उनके सम्मान में रात्रिभोज का भी आयोजन किया।

देनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर हुई बातचीत 

विदेश मंत्रालय ने कहा कि बातचीत के दौरान दोनों मंत्रियों ने दोनों देशों के बीच सीमा पार कनेक्टिविटी, आर्थिक और विकास साझेदारी, रक्षा और सुरक्षा में सहयोग, बिजली, ऊर्जा, जल संसाधन आदि की प्रगति की समीक्षा भी की। बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ भी बातचीत की।

इस दौरान उन्होंने म्यांमार की बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को भारत और बांग्लादेश दोनों के लिए चिंताजनक बताया व कहा कि यह क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता को प्रभावित कर सकती है। 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के विदेश मंत्री हसन महमूद पहुंचे भारत, दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार और परियोजनाओं पर होगी चर्चा