रूसी सेना में अभी भी हैं 69 भारतीय, स्वदेश लाने की कोशिश में केंद्र सरकार; विदेश मंत्री बोले- गलत तरीके से हुई भर्ती
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को लोकसभा में जानकारी दी कि अभी भी 69 भारतीय रूसी सेना में हैं और सरकार इनकी स्वदेश वापसी की कोशिश में लगी है। विदेश मंत्री ने स्वीकारा कि कई भारतीयों को गलत सूचनाओं के आधार पर रूसी सेना में भर्ती किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में 19 लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। रूस की सेना में अभी कम से कम 69 भारतीयों के होने की सूचना भारत सरकार के पास है और इन सभी को स्वदेश लाने की कोशिश जारी है। यह बात विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लोकसभा में दी।
उन्होंने यह भी साफ किया कि भारत सरकार यह मानती है कि कई भारतीय नागरिकों को गलत सूचनाओं के आधार पर रूस की सेना में भर्ती किया गया है। वैसे रूस की सरकार इनको वापस भेजने को तैयार है और इस बारे में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
गलत तरीके से किया गया भारतीयों को भर्ती
जयशंकर ने यह भी बताया कि सरकारी एजेंसियां उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं, जो गलत सूचनाओं के आधार पर भारतीयों को रूस की सेना में भेजने का काम कर रहे थे। अभी तक सीबीआई ने इस मामले में 19 लोगों या एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई की है। इस मामले में सरकार को 10 ऐसे लोगों की भी जानकारी मिली है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानव तस्करी में जुटे हैं और भारतीयों को भी इसका शिकार बनाया जाता है।रूस ने दिलाया है मदद का भरोसा: जयशंकर
जयशंकर ने कहा, 'हमें इस निर्णय पर नहीं पहुंच जाना चाहिए कि रूस इन भारतीयों को वापस भेजने में मदद नहीं कर रहा। हमें रूस ने जो भरोसा दिलाया है उस पर भरोसा करना चाहिए। साथ ही हमारा मकसद किसी के साथ बहस करना नहीं, बल्कि वहां से 69 भारतीयों को सुरक्षित स्वदेश लाने का है। हम यह मानते हैं कि किसी भारतीय नागरिक को विदेशी सेना में काम नहीं करना चाहिए।'