Move to Jagran APP

'देश ही नहीं, विदेशों में भी मोदी सरकार की धाक', जयशंकर बोले- नौ साल में भारत के प्रति बदला दुनिया का नजरिया

Jaishankar on PM Modi Foreign Policy पीएम नरेंद्र मोदी की विदेश नीति के 9 साल पूरे होने पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि देश ने इस सरकार के दौरान तेजी से विकास किया है। विदेश मंत्री ने कहा कि अब दुनिया हमें आर्थिक सहयोगी की तरह देखती है।

By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Thu, 08 Jun 2023 12:05 PM (IST)
Hero Image
Jaishankar on PM Modi Foreign Policy एस जयशंकर ने मोदी सरकार की तारीफ की।
नई दिल्ली, एजेंसी। Jaishankar on PM Modi Foreign Policy भारत अब दुनिया की तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था बन रहा है। बीते नौ सालों में देश का चौतरफा विकास हो रहा है। ये बात विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर विदेश नीति को लेकर कही।

मोदी सरकार के नौ साल बेमिसाल

पीएम नरेंद्र मोदी की विदेश नीति के 9 साल पूरे होने पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए एस जयशंकर ने कहा-

"दुनिया, विशेष रूप से ग्लोबल साउथ, भारत को एक विकास भागीदार के रूप में देख रहा है- एक विश्वसनीय, प्रभावी विकास भागीदार के रूप में।" दुनिया अब न केवल भागीदार बल्कि आर्थिक सहयोगी के रूप में भारत को देख रही है।''

राहुल पर तंज, 2024 चुनाव की भविष्यवाणी 

विदेश मंत्री ने इस बीच राहुल गांधी पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि राहुल की आदत है कि जब वो बाहर जाते हैं, तो वे देश की आलोचना करते हैं, हमारी राजनीति के बारे में टिप्पणी करते हैं। जयशंकर ने कहा कि दुनिया देख रही है कि इस देश में चुनाव होते हैं और चुनाव में कभी एक पार्टी जीतती है, तो कभी दूसरी पार्टी। अगर देश में लोकतंत्र नहीं है तो ऐसा परिवर्तन तो नहीं आना चाहिए। 

जयशंकर ने इसी के साथ 2024 के चुनाव के नतीजों पर भी बात की। उन्होंने कहा कि हमें पता है कि नतीजे तो वही होंगे जो पहले थे।

भारत के साथ काम करने को सभी उत्सुक

जयशंकर ने कहा कि आज लोग भारत को सुनना चाहते हैं और उन्हें लगता है कि भारत के साथ काम करने से उनका प्रभाव भी तेज होगा। उन्होंने कहा कि आज हम जो दुनिया पर प्रभाव डाल रहे हैं, उससे हमारी परंपरा तक का उत्सव मनाया जा रहा है।

कोरोना काल में भी लोगों का नहीं छोड़ा साथ

विदेश मंत्री ने कहा कि कोविड के दौरान बहुत से देशों ने अपने नागरिकों को उनके हाल पर छोड़ दिया था, लेकिन हम कोविड के दौरान फंसे हुए कम से कम 70 लाख लोगों को वापस लाए।