'हमने उनकी पॉलिसी को बेकार कर दिया', आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर बरसे जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपनी नई पुस्तक व्हाई भारत मैटर्स के संबंध में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि पाकिस्तान दशकों से यह कोशिश कर रहा है कि आतंकवाद के मुद्दे पर वो भारत के साथ बातचीत करे। उन्होंने आगे कहा कि आखिरकार एक पड़ोसी एक पड़ोसी ही होता है लेकिन हम उनके शर्तों पर काम नहीं कर सकते हैं।
एएनआई, नई दल्ली। India Pakistan Relation। पाकिस्तान को लेकर मोदी सरकार की मंशा बिल्कुल साफ है। जब तक पड़ोसी मुल्क आतंकवाद को भारत के खिलाफ इस्तेमाल करता रहेगा तब तक दोनों देशों के राजनयिक संबंध बेहतर नहीं बन सकते।
वहीं, आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान के साथ मोदी सरकार कोई बातचीत नहीं करना चाहती। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस बात को एक बार फिर दोहराया कि पाकिस्तान लंबे समय से सीमा पार से आतंकवाद का इस्तेमाल भारत पर बातचीत के लिए दबाव बनाने के लिए कर रहा है।
हालांकि, जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता रहेगा और आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करेगा तब तक दोनों देशों के बीच बातचीत बंद रहेंगे।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए आगे कहा,"भारत सीमा पार आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करने वाला है। वहीं, हमने पाकिस्तान के आतंकवादी की नीति को अप्रासंगिक कर दिया।
हम पाकिस्तान के शर्तों पर बात नहीं कर सकते: एस जयशंकर
एस जयशंकर ने अपनी नई पुस्तक 'व्हाई भारत मैटर्स' के संबंध में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि पाकिस्तान दशकों से यह कोशिश कर रहा है कि आतंकवाद के मुद्दे पर वो भारत के साथ बातचीत करे। उन्होंने आगे कहा कि आखिरकार एक पड़ोसी एक पड़ोसी ही होता है, लेकिन हम उनके शर्तों पर काम नहीं कर सकते हैं।