हिंदूओं पर हुए हमले पर जयशंकर ने कनाडा पर साधा निशाना, कहा- यहां अतिवादियों को दी जा रही पनाह
विदेश मंत्रालय और पीएम नरेंद्र मोदी के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी कनाडा में हिंदू सभा मंदिर पर खालिस्तान समर्थकों के हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है और कहा है कि यह घटनाक्रम बताता है कि कनाडा में अतिवादियों को कितनी राजनीतिक जगह दी जाती है। आस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में विदेश मंत्री पेनी वोंग के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद जयशंकर ने यह बात कही।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय और पीएम नरेंद्र मोदी के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी कनाडा में हिंदू सभा मंदिर पर खालिस्तान समर्थकों के हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है और कहा है कि यह घटनाक्रम बताता है कि कनाडा में अतिवादियों को कितनी राजनीतिक जगह दी जाती है। आस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में विदेश मंत्री पेनी वोंग के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद जयशंकर ने यह बात कही।
हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कही ये बात
बैठक में आस्ट्रेलिया की तरफ से कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के संदर्भ में भारत पर लगाये गये आरोपों को भी उठाया गया है। हालांकि इससे भारत व आस्ट्रेलिया के द्विपक्षीय रिश्तों पर किसी तरह का असर पड़ने की संभावना नहीं है। मंगलवार को हुई बैठक में भी दोनों विदेश मंत्रियों ने आपसी संबंधों के तमाम आयामों को और मजबूत बनाने पर बात की है।
कनाडा को लेकर पूछे गये सवाल पर जयशंकर ने कहा कि, “मैं इस संबंध में तीन बातें कहूंगा। पहला, कनाडा की यह आदत हो गई है कि वह बगैर किसी ठोस साक्ष्य के आरोप लगाता है। दूसरा, कनाडा में हमारे राजनयिकों की जासूसी हो रही है जो पूरी तरह से अस्वीकार्य है। तीसरा, हिंदू मंदिर पर जो हमला हुआ है उसका वीडियो आप सभी ने देखा होगा, मैं यह मानता हूं कि यह बताता है कि वहां अतिवादियों की कितनी राजनीतिक जगह दी जाती है।''
सनद रहे कि एक दिन पहले पीएम मोदी ने कहा कि, “मैं कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी ¨नदा करता हूं, हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह है।''
कनाडा में चरमपंथियों को मिल रहा बढ़ावा
कनाडा के ब्रैम्पटन में मंदिर पर हुए हमले का मामला तूल पकड़ रहा है। अब इसको लेकर भारत के विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर का बयान भी सामने आया है, उन्होंने कहा, सोमवार को एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ हुई बेहद चिंताजनक है। विदेश मंत्री ने आगे कहा, कनाडा में चरमपंथी ताकतों को पॉलिटिकल स्पेस दिया जा रहा है।' कनाडा की तरफ से भारतीय राजनयिकों की निगरानी रखी जा रही है, जो अस्वीकार्य हैप्रदर्शनकारियों ने विरोध में लगाए नारे
घटना के विरोध में सोमवार को वहां हिंदू समुदाय भी सड़क पर उतर गया। इस हमले के विरोध में बड़ी संख्या में हिंदू लोग विरोध प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बंटोगे तो कटोगे और इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए।बता दें कि यह घटना ओटावा की तरफ से कनाडा में 2023 में एक सिख अलगाववादी नेता की हत्या से जोड़कर छह भारतीय राजनयिकों को निष्कासित करने के कुछ सप्ताह बाद हुई। कनाडा ने भारत सरकार पर कनाडा में दक्षिण एशियाई असंतुष्टों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाने का आरोप लगाया है, जिससे नई दिल्ली इनकार करती है।