राज्यसभा चुनाव के लिए जयशंकर आज गांधीनगर से दाखिल करेंगे नामांकन, 10 सीटों के लिए 24 जुलाई को होगा मतदान
Rajya Sabha Polls विदेश मंत्री एस जयशंकर आज राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं कांग्रेस ने कहा कि वह इस बार चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी क्योंकि राज्य विधानसभा में उसके पास ज्यादा सीटें नहीं हैं। गुजरात में कांग्रेस अध्यक्ष मनीष दोषी ने बताया कि पार्टी ने पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में अच्छे आंकड़े हासिल नहीं किए हैं।
By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Mon, 10 Jul 2023 05:30 AM (IST)
नई दिल्ली, एएनआई। विदेश मंत्री एस जयशंकर आज गुजरात के गांधीनगर से राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे। निर्वाचन आयोग के अनुसार, गुजरात, गोवा और बंगाल की कुल 10 राज्यसभा सीटों पर 24 जुलाई को चुनाव होना है, जिसमें गुजरात की तीन सीटें शामिल हैं।
गुजरात की तीन सीटों में से एक सीट के लिए जयशंकर सोमवार को दोपहर 12 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे। अगस्त में जयशंकर का राज्यसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है।
जयशंकर के अलावा, गुजरात से राज्यसभा सदस्य दिनेश जेमलभाई अनावडीया और लोखंडवाला जुगल सिंह का भी कार्यकाल 18 अगस्त को खत्म हो रहा है। उधर, कांग्रेस ने गुजरात राज्यसभा चुनाव से अपना नाम वापस ले लिया है।
कांग्रेस नहीं लेगी राज्यसभा चुनाव में हिस्सा
कांग्रेस ने कहा कि वह इस बार चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी, क्योंकि राज्य विधानसभा में उसके पास ज्यादा सीटें नहीं हैं। गुजरात में कांग्रेस अध्यक्ष मनीष दोषी ने बताया कि पार्टी ने पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में अच्छे आंकड़े हासिल नहीं किए हैं इसलिए इस बार फैसला लिया है कि आने वाले राज्यसभा चुनाव में पार्टी हिस्सा नहीं लेगी।
वहीं, चुनाव आयोग ने कहा कि गोवा, गुजरात और बंगाल के 10 सदस्य जुलाई और अगस्त के महीने में सेवानिवृत्त होने वाले हैं। चुनाव आयोग ने कहा कि राज्यसभा की रिक्त सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 13 जुलाई है। वोटों की गिनती 24 जुलाई को होगी।
गोवा की एक और बंगाल की छह सीटों पर होगा मतदान
- गोवा की एक राज्यसभा सीट पर चुनाव होंगे, क्योंकि विनय डी तेंदुलकर 28 जुलाई को सेवानिवृत्त होने वाले हैं।
- बंगाल की छह राज्यसभा सीटों पर भी मतदान होगा, क्योंकि डेरेक ओ ब्रायन, डोला सेन, प्रदीप भट्टाचार्य, सुष्मिता देव, शांता छेत्री, सुखेंदु शेखर रे 18 अगस्त को सेवानिवृत्त होने वाले हैं।