Move to Jagran APP

सरकार के मेले में फुंके 300 करोड़

इटावा, जागरण संवाददाता। सूबे की सरकार के 'घर' सैफई में महोत्सव का आलीशान मेला सितारों के धमाल के साथ खत्म हो गया। 14 दिन तक मेले में पूरी सरकार की हाजिरी लगी, जहां इस छोटे से गांव में समाजवाद की नई परिभाषा को आकार लेते देखा गया। सरकारी ऐश्वर्य को देख घर वाले (सैफई) निहाल हुए हों, लेकिन इसके लिए तंगहाली की दुहाई देने व

By Edited By: Published: Thu, 09 Jan 2014 09:44 PM (IST)Updated: Thu, 09 Jan 2014 10:28 PM (IST)

इटावा, जागरण संवाददाता। सूबे की सरकार के 'घर' सैफई में महोत्सव का आलीशान मेला सितारों के धमाल के साथ खत्म हो गया। 14 दिन तक मेले में पूरी सरकार की हाजिरी लगी, जहां इस छोटे से गांव में समाजवाद की नई परिभाषा को आकार लेते देखा गया। सरकारी ऐश्वर्य को देख घर वाले (सैफई) निहाल हुए हों, लेकिन इसके लिए तंगहाली की दुहाई देने वाली सरकार ने 300 करोड़ रुपए खर्च कर डाले।

पढ़ें: अखिलेश के गांव में दबंग का धमाल

26 दिसंबर को सैफई में शुरू हुए जश्न में हर दिन कोई न कोई सेलेब्रिटी या वीआईपी पहुंचा। चार जनवरी को कवि सम्मेलन में लगभग पूरी सरकार ही सैफई में मौजूद थी, जबकि समापन पर हुई बालीवुड नाइट में सरकार के अलावा दूसरे प्रदेश के लोगों का भी जमावड़ा रहा। विदेश से भी मेहमानों को बुलाया गया। फिल्म स्टार सलमान खान, माधुरी दीक्षित, रनबीर सिंह और मल्लिका सहरावत भी महोत्सव की शान बढ़ाने के लिए पहुंचे। आयोजन में कमी न रह जाए, सरकार ने इसके लिए अनापशनाप खर्च किया। मुंबई की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के सूत्रों के मुताबिक बड़े कलाकार मुंबई से बाहर 50 लाख से तीन करोड़ रुपये तक मांगते हैं। मंत्री और वीवीआइपी की फ्लीट में शामिल स्टाफ, सुरक्षा कर्मियों का खर्च जोड़ लिया जाए तो लखनऊ से सैफई आने जाने में खर्च करोड़ों में बैठता है।

100 करोड़ बालीवुड नाइट पर खर्च

बालीवुड नाइट में सुरक्षा के लिए बरेली, आगरा, कानपुर और झांसी मंडल का फोर्स अधिकृत जबकि अन्य जिलों से अनाधिकृत रूप से फोर्स बुलाया गया था। पंडाल की सुरक्षा में आठ कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स थी। एक कंपनी फोर्स में 132 व्यक्तियों के हिसाब से 1055 लोगों पर वेतन, टीए और डीए पर एक हजार रुपये, 400 से अधिक सीओ व एसडीएम से लेकर आईजी स्तर तक के अधिकारियों के अलावा 1000 वीवीआईपी के लिए की गई व्यवस्था व मुंबई से बुलाए कलाकारों का मेहनताना, करोड़ों रुपए का स्टेज और अन्य खर्च मिलाया जाए तो सिर्फ बालीवुड नाइट पर ही 100 करोड़ से ऊपर का खर्च कर दिया गया।

सात दर्जन से अधिक बार उतरे हेलीकॉप्टर : महोत्सव की शुरुआत से समापन तक मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, सपा मुखिया मुलायम सिंह, लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव व अन्य वीवीआईपी को लेकर आये हेलीकॉप्टर सात दर्जन से अधिक बार सैफई व इटावा में उतरे। समापन वाले दिन ही सपा मुखिया मुलायम सिंह, उनके पुत्र प्रतीक और प्रोटोकाल मंत्री अभिषेक मिश्रा के लिए अलग-अलग हेलीकॉप्टर आया। फिल्मी कलाकारों को लेकर आये नौ जहाज हवाई पट्टी पर उतारे गये। इनके ईधन व किराये पर ही सौ करोड़ से ऊपर का खर्च आया है।

मुख्यमंत्री के गांव में रात भर पिटी पुलिस

इटावा। सैफई में बॉडीवुड नाइट के दौरान बुधवार को पूरी रात पुलिस पिटी। मंच पर फिल्मी सितारों की प्रस्तुति के दौरान दर्शक दीर्घा में पीछे हुड़दंग शुरू हो गया। वीवीआइपी सुरक्षा में लगे सिपाहियों ने लोगों पर सख्ती की तो उन पर कुर्सियां फेंकी गई और पीटा भी गया। पंडाल में दो बार बिजली गई तो युवाओं ने मौका पाकर पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया। जवानों ने इस बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को भी बताया पर सीएम का गांव होने के कारण उन्होंने भी सख्ती दिखाने की हिम्मत नहीं दिखाई। रात ग्यारह बजे जब दोबारा यही प्रक्रिया हुई तो मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्ती के निर्देश दिये। फिर पुलिस ने हुड़दंगियों को दौड़ाकर पीटा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.