Move to Jagran APP

साइमा वाजेद ने WHO के दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्रीय निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला, उनके नाम जुड़ी ये रिकॉर्ड

साइमा वाजेद ने गुरुवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया। साइमा वाजेद इस पद पर काम करने वाली पहली बांग्लादेशी और दूसरी महिला हैं। इससे पहले साइमा वाजेद मानसिक स्वास्थ्य और ऑटिज़्म पर डब्ल्यूएचओ महानिदेशक के सलाहकार के रूप में कार्य कर चुकी हैं। 23 जनवरी को उन्हें जिनेवा में डब्ल्यूएचओ कार्यकारी बोर्ड द्वारा नियुक्त किया गया था।

By Agency Edited By: Devshanker Chovdhary Updated: Fri, 02 Feb 2024 03:01 AM (IST)
Hero Image
विश्व स्वास्थ्य संगठन, दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की क्षेत्रीय निदेशक साइमा वाजेद। (फोटो- एएनआई)
एएनआई, नई दिल्ली। साइमा वाजेद ने गुरुवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन, दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया। साइमा वाजेद इस पद पर काम करने वाली पहली बांग्लादेशी और दूसरी महिला हैं।

साइमा वाजेद को पिछले साल एक नवंबर को नई दिल्ली में क्षेत्रीय समिति सत्र में डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया के सदस्य देशों द्वारा क्षेत्र का नेतृत्व करने के लिए नामित किया गया था और 23 जनवरी को उन्हें जिनेवा में डब्ल्यूएचओ कार्यकारी बोर्ड द्वारा नियुक्त किया गया था। अब साइमा वाजेद 11 देशों में अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्य का निर्देशन करेंगी।

क्षेत्रीय निदेशक साइमा वाजेद ने कहा कि उनका लक्ष्य सदस्य देशों को मजबूत करना और डब्ल्यूएचओ के लिए वर्तमान वास्तविकताओं और चुनौतियों को लेकर स्वास्थ्य संबंधी कमियों को दूर करना है। उन्होंने कहा कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण पर ध्यान केंद्रित करना है।

डब्ल्यूएचओ के अनुसार, साइमा वाजेद जलवायु और पर्यावरण परिवर्तन के प्रति स्वास्थ्य क्षेत्र के लचीलेपन को भी प्राथमिकता दे रही है।

इससे पहले साइमा वाजेद मानसिक स्वास्थ्य और ऑटिज़्म पर डब्ल्यूएचओ महानिदेशक के सलाहकार के रूप में कार्य कर चुकी हैं। साथ ही वह मानसिक स्वास्थ्य पर डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञ सलाहकार पैनल के सदस्य थीं।