Move to Jagran APP

सलमान के पिता ने लांच की मोदी की उर्दू वेबसाइट

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की उर्दू में आधिकारिक वेबसाइट बुधवार को शुरू की गई। इस वेबसाइट को सुपरस्टार सलमान खान के पिता और प्रख्यात पटकथा लेखक सलीम खान ने लांच किया। उपनगर बांद्रा स्थित अपने घर से सलीम खान ने डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट नरेंद्रमोदीडॉटइन की शुरुआत की। इस दौरान उनके

By Edited By: Updated: Wed, 16 Apr 2014 07:31 PM (IST)

मुंबई। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की उर्दू में आधिकारिक वेबसाइट बुधवार को शुरू की गई। इस वेबसाइट को सुपरस्टार सलमान खान के पिता और प्रख्यात पटकथा लेखक सलीम खान ने लांच किया।

उपनगर बांद्रा स्थित अपने घर से सलीम खान ने डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट नरेंद्रमोदीडॉटइन की शुरुआत की। इस दौरान उनके साथ भाजपा की नेता सायना एनसी भी मौजूद थीं। इस मौके पर खान ने मोदी की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि मैंने नरेंद्र मोदीजी के साथ व्यक्तिगत संबंधों को साझा किया है। इसलिए मैंने अपने घर से वेबसाइट की शुरुआत की। मुझे भी उर्दू पसंद है। मैंने मोदीजी को वेबसाइट की सलाह दी थी। उन्होंने कहा कि यह मुस्लिम वोटरों को आकर्षित करने के लिए भाजपा की रणनीति नहीं है। इस वेबसाइट पर मोदी का जीवन परिचय दिया गया है जिसमें उनके संघर्षो और बतौर गुजरात के मुख्यमंत्री उनकी कामयाबी का गुणगान किया गया है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले सलमान खान भी गुजरात जाकर मोदी से मिले और उनकी प्रशंसा की थी।

पढ़ें: मै वाराणसी जाकर मुस्लिमों से मिलूंगा, मेरी सोच मुस्लिम विरोधी नहीं