सतना में अजब मामला, सलाना सिर्फ 3 रुपये कमाता है शख्स; आय प्रमाण पत्र भी हुआ जारी
सतना जिले की कोठी तहसील में जारी एक आय प्रमाण पत्र में रामस्वरूप नामक व्यक्ति की वार्षिक आय सिर्फ तीन रुपये दर्शाई गई जबकि उसने 30 हजार रुपये दर्शाई थी। तहसीलदार ने इसे लिपिकीय त्रुटि बताया और पुराना प्रमाण पत्र निरस्त करके नया जारी कर दिया। इस घटना ने सरकारी तंत्र की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जेएनएन, सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले की कोठी तहसील से जारी एक आय प्रमाण पत्र ने सरकारी तंत्र की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
नयागांव निवासी रामस्वरूप के नाम पर 22 जुलाई को जारी प्रमाण पत्र में उनकी वार्षिक आय मात्र तीन रुपये दर्शाई गई है, जो औसतन 25 पैसे प्रतिमाह बैठती है। यह प्रमाण पत्र तहसीलदार सौरभ द्विवेदी के हस्ताक्षर से जारी हुआ।
किसकी है गलती?
जैसे ही प्रमाण पत्र इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हुआ, लोग हैरान रह गए। रामस्वरूप ने आवेदन में अपनी वार्षिक आय 30 हजार रुपये दर्शाई थी।
तहसीलदार ने बताया कि लिपिकीय त्रुटि के कारण यह गलती हुई थी। मामले की जानकारी मिलते ही पुराना प्रमाण पत्र निरस्त कर नया प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।