Move to Jagran APP

Sawan Somwar 2022: सावन के पहले सोमवार को शिवमय हुआ देश, तस्वीरों में देखें मंदिरों में लगी श्रद्धालुओं की भीड़

Sawan Somwar 2022 देशभर के शिवालयों में भक्तों की जमकर भीड़ दिख रही है। मंदिरों में भक्तों का भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। आज सुबह से ही लोग भारी संख्या में भगवान शिव के दर्शन करने जा रहे हैं और हर-हर महादेव के जयकारे लगा रहे हैं।

By Mahen KhannaEdited By: Updated: Mon, 18 Jul 2022 08:43 AM (IST)
Hero Image
वाराणसी के गंगा घाट पर शिवभक्तों की लगी लम्बी कतार।
नई दिल्ली, एजेंसी। Sawan Somwar 2022 आज सावन का पहला सोमवार (First Monday of Sawan) है। इस अवसर पर देशभर के शिवालयों में भक्तों की जमकर भीड़ दिख रही है। मंदिरों में भक्तों का भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। आज सुबह से ही लोग भारी संख्या में भगवान शिव के दर्शन करने जा रहे हैं और हर-हर महादेव के जयकारे लगा रहे हैं। दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश के काशी विश्वनाथ मंदिर तक श्रद्धालु पूजा-अर्चना (Shiv Puja) करते दिख रहे हैं। आइए तस्वीरों से देखें लोगों का उत्साह।

वाराणसी के गंगा घाट पर श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

उत्तर प्रदेश में सावन माह के पहले सोमवार को वाराणसी के गंगा घाट पर शिवभक्तों की लम्बी कतारें दिखीं। श्रद्धालु गंगा नदी में डुबकी लगाते दिखे। 

दिल्ली के चांदनी चौक में उमड़ी भक्तों की भीड़

सावन के पहले सोमवार को भगवान शिव की आराधना करने लोग भारी संख्या में मंदिरों में उमड़े। ऐसा ही नाजारा दिल्ली के चांदनी चौक स्थित शिवमंदिर में दिखा।

यहां भक्तों की लम्बी-लम्बी लाइन देखने को मिली। लोग अपने आराध्य के दर्शन करने और पूजा-अर्चना करने के साथ जय भोले के जयकारे लगाते दिखे।

काशी विश्वनाथ मंदिर में शिवलिंग का किया दूध अभिषेक

वहीं यूपी के काशी विश्वनाथ मंदिर में भी लोग बड़ी संख्या में पूजा-अर्चना करते दिखे। श्रद्धालु यहां शिवलिंग का फूल और दूध व जल से अभिषेक कर मंगल कामना मांगते दिखे। मंदिर में माहोल भक्ति से ओतप्रोत दिखा। हर ओर जयकारे लगते दिखे।

झारखंड में लगे हर-हर महादेव के जयकारे

सावन माह के पहले सोमवार के अवसर पर झारखंड के देवघर के एक मंदिर में लोग कावड़ (Kanwar Yatra 2022) लेकर जाते दिखे। भक्त मंदिर में बड़ी संख्या में जमा हुए दिखे।