Move to Jagran APP

एसबीआई ने शुरू की विजय माल्या के 'किंगफिशर हाउस' की नीलामी

भारतीय स्टेट बैंक की अगुआई वाले बैंकों के कंसोर्टियम ने आज से मुंबई में जोगेश्वरी स्थित किंगफिशर हाउस की नीलामी शुरू कर दी है। कंसोर्टियम ने ही विजय माल्या को एयरलाइन शुरू करने के लिए कर्ज दिया था।

By Gunateet OjhaEdited By: Updated: Thu, 17 Mar 2016 02:44 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक की अगुआई वाले बैंकों के कंसोर्टियम ने आज से मुंबई में जोगेश्वरी स्थित किंगफिशर हाउस की नीलामी शुरू कर दी है। कंसोर्टियम ने ही विजय माल्या को एयरलाइन शुरू करने के लिए कर्ज दिया था।

माल्या के स्वामित्व वाले किंगफिशर हाउस पर कंसोर्टियम ने फरवरी 2015 में कब्जा कर लिया था। यह इमारत किंगफिशर एयरलाइन का मुख्यालय था। इसकी कीमत तकरीबन 150 करोड़ रुपये है। इसकी नीलामी ई-ऑक्शन से होगी। कंसोर्टियम ने गोवा में किंगफिशर विला को भी अधिग्रहीत किया था।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) विदेशों में अधिकारियों को पत्र लिख रहा है ताकि भारत से बाहर माल्या के स्वामित्व वाली प्रॉपर्टी की जानकारी मिल सके।

बता दें कि एसबीआई की अगुवाई वाले बैंकों के समूह ने मुंबई स्थित किंगफिशर हाउस की नीलामी 17 मार्च को करने का फैसला किया था। इस समूह के विभिन्न बैंकों का अब बंद पड़ी किंगफिशर एयरलाइंस पर 6963 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है। इसके कुछ हिस्से की वसूली के लिए यह समूह किंगफिशर हाउस की नीलामी कर रहा है। एसबीआईकैप ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड ने इस संपत्ति को पिछले साल कब्जे में किया था।

यह भी पढ़ेंः कर्जदार माल्या का लंदन में 30 एकड़ में शानदार बंगला

यह भी पढ़ेंः सीबीआइ के इस कदम से माल्या को देश छोड़ने में हुई आसानी