सोनिया, मनमोहन पर FIR मामले में सुप्रीम कोर्ट से केंद्र सरकार को नोटिस
अगस्ता वेस्टलैंड मामले में सोनिया और मनमोहन सिंह पर एफआइआर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और सीबीआई को नोटिस जारी किया है। और चार महीने में जवाब दाखिल करने के निर्देश दिये हैं।
नई दिल्ली(जेएनएव)। अगस्ता वेस्टलैंड मामले में दाखिल जनहित याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सोनिया और मनोमहन सिंह के खिलाफ एफआइआर वाली याचिका पर अदालत ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया। इसके अलावाा कोर्ट ने सीबीआई से उन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं जिनके नाम इटली कोर्ट के आदेश में हैं। इस मामले में केंद्र सरकार और सीबीआई को चार हफ्ते में जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए ।
वकील एम एल शर्मा की तरफ से दायर याचिका में सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में एसआइटी के गठन की मांग की गई है।
ये भी पढ़ें- सुब्रहमण्यम स्वामी पर कैसे पहुंचे अगस्ता से जुड़े अहम दस्तावेज: कांग्रेस
अगस्ता वेस्टलैंड मामले में आज लोकसभा में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर कांग्रेस पर पूरी तरह हमलावर रहे। उन्होंने कहा कि ये जानने की जरूरत है कि भ्रष्टाचार की ये गंगा तक बह रही है। उन्होंने कहा कि सीबीआई और ईडी उनके दायरे में नहीं आते हैं। लेकिन वे इस मामले को खुद मॉनिटर कर रहे हैं। पर्रिकर ने कहा कि सारे दस्तावेजों को पढ़ने और समझने के बाद ये साफ है कि कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की मंशा साफ नहीं थी। वहीं इस मामले में लोकतंत्र बचाओ के नारे के साथ कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की ।