अश्लील वीडियो कांड: प्रज्वल रेवन्ना की मां की जमानत रद करने की मांग, SIT की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
कर्नाटक के बहुचर्चित सेक्स स्कैंडल के मुख्य आरोपित प्रज्वल रेवन्ना की मां भवानी रेवन्ना की अग्रिम जमानत के खिलाफ कर्नाटक पुलिस की एसआईटी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। एसआईटी ने शीर्ष अदालत से जमानत रद करने की अपील की। सोमवार को याचिका पर सुनवाई होगी। प्रज्वल की मां भवानी रेवन्ना पर पीड़ित युवती के अपहरण का आरोप है।
आईएएनएस, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट सोमवार को कर्नाटक सेक्स स्कैंडल वीडियो मामले में मुख्य आरोपित प्रज्वल रेवन्ना की मां भवानी रेवन्ना की अग्रिम जमानत रद करने की मांग पर सुनवाई करेगा। कर्नाटक एसआईटी द्वारा दायर याचिका पर जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां की पीठ सुनवाई करेगी। भवानी रेवन्ना को कर्नाटक हाई कोर्ट ने अपहरण मामले में जमानत दी थी।
एसआईटी ने दाखिल की याचिका
भवानी रेवन्ना को इस शर्त पर अग्रिम जमानत दी गई है कि वह मैसूर और हसन जिलों का दौरा नहीं करेंगी। इसके खिलाफ मामले की जांच कर रही एसआईटी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। एसआईटी की ओर से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने प्रस्तुत वाद में कहा है कि पीड़िता ने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत दर्ज किए गए अपने बयान में अपने अपहरण में भवानी रेवन्ना की भूमिका का वर्णन किया है।
यह भी पढ़ें: आलोचना वाले लेखों के लिए पत्रकारों पर दर्ज नहीं होने चाहिए आपराधिक केस, सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी
भवानी रेवन्ना पर अपहरण का आरोप
भवानी रेवन्ना पर उस महिला का अपहरण करने का आरोप है, जिसके साथ प्रज्वल ने कथित रूप से यौन उत्पीड़न किया था। दावा है कि उसका अपहरण इसलिए किया था, ताकि उसे शिकायत करने से रोका जा सके।वायु प्रदूषण नियंत्रण संबंधित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
उधर, सुप्रीम कोर्ट दिल्ली में वायु प्रदूषण नियंत्रण से संबंधित एक जनहित याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा। जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस एजी मसीह की पीठ मामले की सुनवाई करेगी। पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने पराली जलाने वाले किसानों से नाममात्र का मुआवजा वसूलने पर चिंता जताई थी।