Move to Jagran APP

Assam illegal immigrants: SC नागरिकता अधिनियम की धारा 6ए की वैधता पर 5 दिसंबर को करेगा सुनवाई, जानें क्या है मामला

Assam illegal immigrants उच्चतम न्यायालय असम के अवैध प्रवासियों से संबंधित नागरिकता अधिनियम की धारा 6ए की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अब पांच दिसंबर को सुनवाई करेगी। सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता द्वारा इस मामले का उल्लेख करने के बाद मामले को पांच दिसंबर तक टाल दिया।

By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Mon, 06 Nov 2023 11:53 AM (IST)
Hero Image
असम अवैध प्रवासियों से संबंधित याचिकाओं पर अब पांच दिसंबर को होगी सुनवाई
पीटीआई, नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा कि वह असम में अवैध प्रवासियों से संबंधित नागरिकता अधिनियम की धारा 6ए की संवैधानिक वैधता की जांच के लिए पांच दिसंबर को सुनवाई शुरू करेगा।सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता द्वारा मामले का उल्लेख करने के बाद इस मामले को दिसंबर तक के लिए टाल दिया है। इस मामले पर मंगलवार को पांच जजों की संविधान पीठ सुनवाई करने वाली थी

क्या है असम समझौता

नागरिकता अधिनियम में धारा 6ए को असम समझौते के अंतर्गत आने वाले लोगों की नागरिकता से निपटने के लिए एक विशेष प्रावधान के रूप में जोड़ा गया था। प्रावधान में उल्लेख किया गया है कि जो लोग 1985 में संशोधित नागरिकता अधिनियम के अनुसार 1 जनवरी 1966 को या उसके बाद, लेकिन 25 मार्च 1971 से पहले बांग्लादेश सहित निर्दिष्ट क्षेत्रों से असम आए हैं और तब से असम के निवासी हैं, उन्हें खुद को नागरिकता के लिए धारा 18 के तहत पंजीकरण कराना होगा।

हमें थोड़ा समय चाहिए- सॉलिसिटर जनरल

सॉलिसिटर जनरल ने अपने बयान में कहा, "मैं अपनी ओर से और भारत के अटॉर्नी जनरल की ओर से उल्लेख कर रहा हूं। कल आने वाला मामला नागरिकता संशोधन अधिनियम है। यदि मामले को थोड़ा टाला जा सकता है...यह दिवाली से पहले आखिरी कार्य सप्ताह है और हम सिर्फ एक संविधान पीठ से बाहर आया और इसलिए, हमें कुछ समय चाहिए।" 

यह भी पढ़ें- PMGKAY Scheme: 'अच्छे दिन के 10 साल बाद भी इसकी जरूरत...', PM की मुफ्त राशन योजना के विस्तार पर कपिल सिब्बल का तंज

यह भी पढ़ें- Heeralal Samariya: हीरालाल सामरिया बने केंद्रीय सूचना आयोग के प्रमुख, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पद की दिलाई शपथ