Move to Jagran APP

Bengaluru: ट्रैफिक में फंसी स्कूटी तो महिला लैपटॉप खोलकर करने लगी काम, अब तस्वीर हो रही सोशल मीडिया पर वायरल

बेंगलुरु में ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या है और हर दिन सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। एक महिला की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वह बाइक पर पीछे बैठकर लैपटॉप पर काम करती दिख रही है।

By Versha SinghEdited By: Versha SinghUpdated: Fri, 19 May 2023 09:11 AM (IST)
Hero Image
वायरल हो रही स्कूटी पर काम करते हुए एक महिला की तस्वीर
बेंगलुरु (कर्नाटक), ऑनलाइन डेस्क। बेंगलुरु में ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या है, जिससे वहां की जनता काफी परेशान रहती है। यहां हर दिन सोशल मीडिया पर जाम से परेशान लोगों की पोस्ट वायरल होती है। ताजा मामला ट्रैफिक जाम से जुड़ा हुआ है।

दरअसल, एक महिला स्कूटी पर अपने दफ्तर जा रही थी। लेकिन जाम इतना था कि वह स्कूटी पर ही लैपटॉप खोलकर काम करने लगी है। उसकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन चुकी है।

महिला जाम के बीच करने लगी लैपटॉप पर काम

इससे पहले भी बेंगलुरु से ट्रैफिक जाम की कई ऐसी तस्वीरें और मामले सामने आए हैं जिस पर लोगों ने कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं।

एक मामला बेंगलुरु से ही सामने आया था जिसमें एक डॉक्टर ट्रैफिक जाम में फंसने के बाद दौड़ते हुए अस्पताल पहुंचा था ताकि वह मरीज की सर्जरी सही समय पर कर सके। इसके अलावा बेंगलुरु में किराए पर कमरा खोजना भी काफी चैलेंजिंग काम है। इस मुद्दे को लेकर भी कई ट्वीट पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं।

एक ट्विटर यूजर निहार लोहिया ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें एक महिला अपने लैपटॉप पर काम करती नजर आ रही है। ये फोटो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई और इस फोटो पर यूजर्स की अलग अलग प्रतिक्रिया आने लगी। इस तस्वीर को गाड़ी के अंदर से कैप्चर किया गया है, जिसमें एक महिला स्कूटी पर सवार है। 

ड्राइवर चला रहा था स्कूटी

दरअसल, ड्राइवर व्हीकल चला रहा है जबकि महिला पीछे बैठकर लैपटॉप चला रही है। दावा किया गया कि ट्रैफिक जाम में फंसे होने के कारण महिला स्कूटी पर ही बैठकर लैपटॉप पर काम करने लगी। इस ट्वीट को अबतक कई हजार से अधिक व्यूज और कई लाइक्स मिल चुके हैं।

कई यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। वहीं, एक यूजर ने लिखा - 8 बजे निकलो और 10 बजे दफ्तर पहुंचो। दूसरे ने इसे दुखद बताया। वहीं कुछ यूजर्स ने पूछा कि कब खत्म होगा बेंगलुरु की सड़कों से जाम।