SEBI ने विजय माल्या पर तीन साल के लिए लगाया प्रतिबंध, सिक्योरिटीज बाजार में कारोबार नहीं कर पाएगा भगोड़ा कारोबारी
कैपिटल मार्केट रेग्युलेटर सेबी (SEBI) ने भगोड़ा कारोबारी विजय माल्या (Vijay Mallya) पर देश के सिक्योरिटीज बाजारों या उससे जुड़ी किसी भी कंपनी में कारोबार करने पर तीन वर्ष के लिए रोक लगा दी है। माल्या इस समय ब्रिटेन में रह रहा है और सरकार उसके प्रत्यर्पण के प्रयासों में जुटी है। माल्या की इस समय किंगफिशर बीयर बनाने वाली कंपनी यूनाइटेड ब्रेवरीज में 8.1 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।
रायटर, बेंगलुरु। कैपिटल मार्केट रेग्युलेटर सेबी (SEBI) ने भगोड़ा कारोबारी विजय माल्या (Vijay Mallya) पर देश के सिक्योरिटीज बाजारों या उससे जुड़ी किसी भी कंपनी में कारोबार करने पर तीन वर्ष के लिए रोक लगा दी है।
ब्रिटेन में रहा रहा है भगोड़ा कारोबारी
माल्या इस समय ब्रिटेन में रह रहा है और सरकार उसके प्रत्यर्पण के प्रयासों में जुटी है। माल्या की इस समय किंगफिशर बीयर बनाने वाली कंपनी यूनाइटेड ब्रेवरीज में 8.1 प्रतिशत और यूनाइटेड स्पि्रट्स में 0.01 एक प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसके अलावा, उसके पास म्यूचुअल फंड्स की भी कुछ यूनिट्स हैं।
खबर अपडेट की जा रही है।