Israel-Hamas War: दिल्ली में इजरायली दूतावास की सुरक्षा बढ़ाई गई, सरकार ने निगरानी बढ़ाने के दिए निर्देश
दिल्ली पुलिस ने इजरायल-हमास संघर्ष के मद्देनजर यहां इजराइली दूतावास और चबाड हाउस के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली में दूतावास और मध्य दिल्ली के चांदनी चौक में स्थित चबाड हाउस के आसपास तैनात पुलिस को कड़ी निगरानी बनाए रखने का निर्देश दिया गया है।
By Jagran NewsEdited By: Jeet KumarUpdated: Tue, 10 Oct 2023 05:30 AM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने इजरायल-हमास संघर्ष के मद्देनजर यहां इजराइली दूतावास और चबाड हाउस के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली में दूतावास और मध्य दिल्ली के चांदनी चौक में स्थित चबाड हाउस के आसपास तैनात पुलिस को कड़ी निगरानी बनाए रखने का निर्देश दिया गया है।
अधिकारी ने बताया कि अधिकारियों ने दोनों प्रतिष्ठानों के आसपास निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया है। इजरायल के मध्य और दक्षिण भाग में राकेट हमले हो रहे हैं। वहां पर मरने वालों की संख्या बढ़कर 800 हो गई है, करीब 2,300 लोग घायल हैं। रिपोर्टों के मुताबिक, गाजा पट्टी में इजराइल के जवाबी हमले में सैकड़ों मौतें हुई हैं और हजारों लोग घायल हुए हैं।