Move to Jagran APP

Setu Bandhan Scheme: अरुणाचल में एक साथ सात पुलों को मिली मंजूरी, बुनियादी ढांचे के विकास में मिलेगी मदद

Setu Bandhan Scheme सामरिक नजरिये से अहम सीमावर्ती राज्यों में बुनियादी ढांचे के विकास के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए केंद्र सरकार ने अरुणाचल प्रदेश में एक साथ सात पुलों के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इन पुलों का निर्माण सेतु बंधन योजना के तहत किया जाएगा और इनकी मदद से क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था और विकास को बल मिलेगा।

By Jagran NewsEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Thu, 12 Oct 2023 07:32 PM (IST)
Hero Image
अरुणाचल प्रदेश में एक साथ सात पुलों को केंद्र ने दी मंजूरी (फाइल फोटो)
जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। सामरिक नजरिये से अहम सीमावर्ती राज्यों में बुनियादी ढांचे के विकास के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए केंद्र सरकार ने अरुणाचल प्रदेश में एक साथ सात पुलों के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इन पुलों का निर्माण सेतु बंधन योजना के तहत किया जाएगा और इनकी मदद से न केवल क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था और विकास को बल मिलेगा, बल्कि सीमा तक पहुंचने का संपर्क और आसान होगा।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक्स पर पोस्ट किया कि अरुणाचल प्रदेश में महत्वपूर्ण सात पुलों के निर्माण में 118.50 करोड़ की लागत आएगी। इनका निर्माण इसी वित्तीय वर्ष यानी 2023-24 में किया जाएगा।

इन पुलों के निर्माण को मिली मंजूरी

जिन पुलों के निर्माण को मंजूरी दी गई है, उनमें लाचंग में पाचा नदी पर आरसीसी ब्रिज, इसी नदी पर गोआंग को डोंगियांग गांव से जोड़ने वाला आरसीसी ब्रिज और एक राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन पुलों का निर्माण शामिल है।

सिगेन नदी पर पिक्टे पॉइंट पर आरसीसी पुल

इसके अलावा लोअर सियांग जिले में कोयू-गोये रोड पर ताबिरिपो साकू गांव को जोड़ने के लिए सिगेन नदी पर पिक्टे पॉइंट पर आरसीसी पुल, पूर्वी सियांग जिले में मेबो-ढोला रोड पर न्गोपोक नदी पर आरसीसी पुल और निचले सुबनसिरी जिले में याजाली एग्री-फार्म के पास चुल्ल्यू और केबी गांव को जोड़ने के लिए पन्योर नदी पर स्टील कम्पोजिट पुल बनाया जाएगा।

गडकरी ने एक्स पर आगे लिखा है कि केंद्र सरकार अरुणाचल प्रदेश के सामाजिक-आर्थिक विकास के साथ ही वहां रहने वाले लोगों के समग्र जीवन में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध है। इन पुलों का निर्माण इसमें बड़ी सहायता करेगा।

ये भी पढ़ें: Z Security: केंद्र ने विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा बढ़ाई, अब मिलेगी जेड श्रेणी की सिक्योरिटी