हैदराबाद के सातवें निजाम के परिवार ने केंद्र से की 26 साल से लंबित टैक्स मामले के समाधान की मांग
निजाम के पौत्र नजफ अली खान ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर इस मामले का समाधान करने का अनुरोध किया है क्योंकि ट्रस्ट के ज्यादातर लाभार्थी वरिष्ठ नागरिक हैं और स्वास्थ्य एवं वित्तीय समस्याओं का सामना कर रहे हैं।
By Bhupendra SinghEdited By: Updated: Wed, 13 Jan 2021 12:16 AM (IST)
हैदराबाद, आइएएनएस। हैदराबाद के सातवें निजाम मीर उस्मान अली खान के परिवार के सदस्यों ने भारत सरकार से पिछले 26 साल से लंबित निजाम ज्वैलरी ट्रस्ट के आयकर एवं संपत्ति कर मामले का समाधान करने का अनुरोध किया है।
निजाम के पौत्र नजफ अली खान ने वित्त मंत्री से मामले का समाधान करने का किया अनुरोधनिजाम के पौत्र नजफ अली खान ने मंगलवार को बताया कि उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर इस मामले का समाधान करने का अनुरोध किया है क्योंकि ट्रस्ट के ज्यादातर लाभार्थी वरिष्ठ नागरिक हैं और स्वास्थ्य एवं वित्तीय समस्याओं का सामना कर रहे हैं। जबकि कई लाभार्थी दिवंगत हो चुके हैं।
निजाम खान ने कहा- जरूरी सूचनाओं को दाखिल करने के बावजूद समाधान नहीं निकलानिजाम फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेसीडेंट खान ने कहा कि समय-समय पर मांगी गई जरूरी सूचनाओं को दाखिल कर आयकर विभाग के साथ सहयोग करने के बावजूद इस मसले का अभी तक समाधान नहीं हो पाया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया कि वह संबंधित अधिकारियों को एक बार में यह मसला सुलझाने का निर्देश दें।
--------------------------