UP Election 7th Phase: पीएम मोदी ने फिर की अपील, वोटरों का तिलक लगाकर हुआ स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पहले मतदान करें, उसके बाद जलपान करें। मतदाता लोकतंत्र के इस उत्सव में शामिल हों।
By Tilak RajEdited By: Updated: Wed, 08 Mar 2017 02:56 PM (IST)
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का आज सातवां और अंतिम चरण है। इस चरण में पूर्वी उत्तर प्रदेश के 7 जिलों गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र और जौनपुर की 40 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चरण में कुल 535 उम्मीदवार चुनावी रण में उतरे हैं, जिनमें से 47 महिलाएं हैं। सातवें चरण के मतदान के लिए 14658 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। अंतिम चरण में बसपा के 40, भाजपा के 32, सपा के 31, कांग्रेस के नौ, रालोद के 21, राकांपा के पांच प्रत्याशी हैं। सबसे अधिक 24 उम्मीदवार वाराणसी कैंट सीट से मैदान में हैं, जबकि सबसे कम छह प्रत्याशी केराकत सीट पर हैं।
अब तक सातवें चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। वोटिंग की स्पीड भी पिछली बार की तुलना में अच्छी है। ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का मतदाताओं पर असर हुआ है। कई बूथों पर सुबह ईवीएम खराब थी, लेकिन उन्हें जल्द ही ठीक कर लिया गया। भाजपा, कांग्रेस और सपा के कई दिग्गज नेताओं ने आज अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
पीएम मोदी की मतदाताओं से अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश और मणिपुर में हो रहे अंतिम दौर के मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। पीएम मोदी ने कहा कि आज पहले मतदान करें, उसके बाद जलपान करें। मतदाता लोकतंत्र के इस उत्सव में शामिल हों। पिछले दौर के मतदान से पहले भी पीएम मोदी ने मतदाताओं से कुछ ऐसी ही अपील की थी। इसका असर होता भी नजर आ रहा है।
मतदान केंद्रों पर सजावट
आदर्श मतदान केंद्रों पर प्रशासन की ओर से सजावट की गई है। चंदौली जिले के लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज, मुगलसराय में मॉडल वोटिंग सेंटर बनाया गया है। सोनभद्र में मतदाताओं का तिलक लगाकर बूथ पर स्वागत किया जा रहा है। अंतिम चरण में प्रशासन मतदाओं को पोलिंग बूथ तक बुलाने का हर संभव प्रयास करता नजर आ रहा है। मतदान की गति को काफी अच्छा माना जा रहा है। बुजुर्ग मतदाता भी बढ़-चढ़कर मतदान करने पहुंचे। चंदौली की मुगलसराय विधानसभा में बूथ नंबर 357 में वोट डालने से पूर्व एक 65 वर्षीय महिला का निधन भी हो गया।
दिग्गज नेताओं ने किया मतदान
कई दिग्गज नेताओं आज अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। वाराणसी में भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने वोट डाला। गाजीपुर में रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने वोट डाला। जौनपुर के भाजपा सांसद के पी सिंह ने मतदान किया। दक्षिण वाराणसी से कांग्रेस के उम्मीदवार अजय राय ने अपना वोट डाला। मतदान करने के बाद उन्होंने कहा, 'सातवें चरण में जनता जुमलेबाजी के खिलाफ वोटिंग करेगी।'
फिर खराब ईवीएम से बाधित हुआ मतदान
हर बार की तरह इस बार भी कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब थी, जिससे मतदान बाधित हुआ। भदोही में नूरखापुर में नई ईवीएम लाकर डेढ़ घंटे बाद शुरू हुआ। वहीं चंदौली में एक घंटे बाद वोटिंग शुरू हुई। कई मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब थे। वाराणसी में मेयर रामगोपाल मोहले की पत्नी का वोटिंग लिस्ट से नाम नदारद था। उन्होंने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। वहीं मिर्जापुर के बूथ नम्बर 99 पर मतदान का बहिष्कार किया गया। यहां ग्रामीण विकास कार्य न होने से नाराज दिखे।
साल 2012 के विधानसभा चुनाव में 40 सीटों में से 23 सपा के खाते में गई थीं। बसपा को पांच, भाजपा को चार, कांग्रेस को तीन और अन्य को पांच सीटें मिली थीं। इस बार यूपी में कौन-सी पार्टी सरकार बनाएंगी, ये कहना बहुत मुश्किल है। भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी व कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी हर कोई अपनी जीत के दावे कर रहा है।