'नई संसद, जी20 और चंद्रयान मिशन को सफल बनाने में लगते 50 साल लेकिन...', शाह ने PM Modi की तारीफ में पढ़े कसीदे
अपने लोकसभा क्षेत्र गांधीनगर के लिए विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास समारोह में गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी की तारीफों के पुल बांध दिए। उन्होंने कहा कि नए संसद भवन चंद्रयान-3 जी20 शिखर सम्मेलन और महिला आरक्षण विधेयक सभी चार काम तीन महीने के भीतर पूरे कर लिए गए जबकि इनमें से किसी एक को पूरा करने में आम तौर पर 50 साल लग जाते।
By AgencyEdited By: Shalini KumariUpdated: Sat, 30 Sep 2023 03:18 PM (IST)
पीटीआई, अहमदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को पीएम मोदी की सराहना की। उन्होंने कहा कि नए संसद भवन, चंद्रयान-3, जी20 शिखर सम्मेलन और महिला आरक्षण विधेयक सभी चार काम तीन महीने के भीतर पूरे कर लिए गए, जबकि इनमें से किसी एक को पूरा करने में आम तौर पर 50 साल लग जाते।
एक सभा को संबोधित करते हुए, शाह ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का कायाकल्प करने और इसके वैज्ञानिकों को प्रेरित करने के साथ-साथ जी20 शिखर सम्मेलन के माध्यम से यह संदेश देना कि भारत विकसित और विकासशील दोनों देशों के साथ है, इसके लिए मोदी की प्रशंसा की।
नई संसद में पारित होने वाला पहला विधेयक
गृह मंत्री शाह ने यह भी कहा कि मोदी ने नीति और कानून निर्माण में महिलाओं के योगदान को स्वीकार करते हुए विधानसभाओं और लोकसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने वाले विधेयक के माध्यम से मातृ शक्ति को सम्मान दिया है। गौरतलब है कि यह महिला आरक्षण विधेयक नई संसद में पारित होने वाला पहला विधेयक है।भारत को दुनिया में स्थान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध
शाह ने कहा, "मैं बड़े विश्वास के साथ कह सकता हूं कि नरेंद्र भाई ने तीन महीने के भीतर चार काम पूरे किए, जबकि एक काम को पूरा करने में भी 50 साल लग जाते। यह दर्शाता है कि नरेंद्र भाई के नेतृत्व में एनडीए सरकार भारत को दुनिया में अपना स्थान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।"
मोदी जी ने विकास की अवधारणा को वास्तविकता में बदला
नारी शक्ति वंदन अधिनियम या महिला आरक्षण विधेयक पर टिप्पणी करते हुए, शाह ने कहा कि यह अधर में था और प्रधानमंत्री द्वारा इसे नई संसद में लाने से वर्षों तक पटरी पर रुकी हुई थी, जिसे गणेश चतुर्थी के शुभ दिन पर पास किया गया।उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र गांधीनगर के लिए विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास समारोह में बोलते हुए कहा, "मोदी जी ने महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास की अवधारणा को वास्तविकता में बदल दिया है।"