Move to Jagran APP

Top News: शाह बोले- भ्रष्टाचार छिपाना चाहती है AAP, ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष की SC में कैविएट अर्जी

Know Top 05 News Stories 03 August 2023 राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक 2023 पर आज लोकसभा में बहस हुई। बहस के दौरान अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार से पहले कांग्रेस और बीजेपी की सरकार भी रही है। ऐसा भी रहा कि जब केंद्र में कांग्रेस तो दिल्ली की सत्ता पर बीजेपी काबिज थी।

By Shashank MishraEdited By: Shashank MishraUpdated: Thu, 03 Aug 2023 04:39 PM (IST)
Hero Image
Top 05 News 03 August 2023: आइए आज दिन-भर 05 बड़ी खबरों पर एक नजर डालते हैं।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। गुरुवार को देश और दुनिया में कई ऐसी घटनाएं घटी जिसने सुर्खियां बटोरी। आइए आज दिन-भर 05 बड़ी खबरों पर एक नजर डालते हैं। लोकसभा में गुरुवार को दिल्ली सेवा विधेयक पर बहस हुई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विधेयक पर सरकार का पक्ष रखा। शाह ने कहा कि पंडित नेहरू ने भी दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का विरोध किया था। इसके अलावा शाह ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना भी साधा।

वहीं वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी परिसर मामले में हिंदू याचिकाकर्ताओं में से एक ने सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को एक कैविएट अर्जी दायर की। इस अर्जी के जरिए सुप्रीम कोर्ट में आग्रह किया गया कि अगर मुस्लिम पक्ष एएसआई को सर्वे को संचालन करने की अनुमति देने वाले हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ याचिका दायर करता है तो बिना उनका पक्ष सुने कोई भी आदेश पारित नहीं किया जाए।

पढ़ें आज की टॅाप 05 खबरें:

1. कांग्रेस की तारीफ, केजरीवाल की खिंचाई... अमित शाह बोले- बंगले का भ्रष्टाचार छिपाना चाहती है AAP

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 पर आज लोकसभा में बहस हुई। गृह मंत्री अमित शाह ने इस विधेयक पर अपना जवाब रखा। इस दौरान शाह ने दिल्ली में अपने शासनकाल के दौरान कांग्रेस की तारीफ की, वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल की जमकर खिंचाई की। शाह ने कहा कि यह अध्यादेश सुप्रीम कोर्ट के आदेश को संदर्भित करता है, जो कहता है कि संसद को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली से संबंधित किसी भी मुद्दे पर कानून बनाने का अधिकार है। यहां पढ़ें पूरी खबर

2. ज्ञानवापी मामला: हिंदू पक्ष ने SC में दाखिल की कैविएट अर्जी, HC ने मुस्लिम पक्ष की याचिका की थी खारिज

उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी परिसर मामले में गुरुवार को नया मोड़ आया। बता दें कि हिंदू याचिकाकर्ताओं में से एक ने सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को एक कैविएट अर्जी दायर की। दरअसल, ज्ञानवापी परिसर मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले के बाद सर्वे का रास्ता साफ हो गया। ऐसे में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ज्ञानवापी परिसर में सर्वे कर सकती है। यहां पढ़ें पूरी खबर

3. PAK US Relations: पाकिस्तान कैबिनेट ने अमेरिका के साथ सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी- रिपोर्ट

एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान की कैबिनेट ने अमेरिका के साथ एक नए सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर करने को चुपचाप मंजूरी दे दी है। यह एक ऐसा कदम है जो दोनों देशों के बीच सालों के संबंधों में तनाव के बाद द्विपक्षीय रक्षा सहयोग में एक नई शुरुआत का संकेत देता है। साथ ही यह पाकिस्तान के लिए अमेरिका से सैन्य हार्डवेयर प्राप्त करने के रास्ते खोल सकता है। यहां पढ़ें पूरी खबर

4. Tax Deduction: 80C के तहत मिलने वाली है टैक्स पर ज्यादा छूट? जानिए क्या है सरकार का प्लान

वित्त वर्ष 2022-23 के लिए टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी डेट अब जा चुकी है। अगर किसी भी करदाता ने अभी तक रिटर्न फाइल नहीं किया है तो वह 31 दिसंबर 2023 तक फाइल कर सकते हैं। करदाता काफी समय से आयकर अधिनियम 80- सी के तहत टैक्स छूट की बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं। अभी कोई भी करदाता 80-सी के तहत 1.50 लाख रुपये का टैक्स बेनिफिट का लाभ उठा सकते हैं। वित्त मंत्रालय के अनुसार इनकम टैक्स एक्ट 1961 की धारा 80C के तहत छूट सीमा को बढ़ाने को लेकर कोई भी विचार नहीं किया जा रहा है। देश में कई योजनाओं के जरिये करदाता टैक्स छूट का लाभ उठा सकते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

5. Ind vs WI Pitch Report: पहले टी20 के लिए मौसम बन रहा खतरे की घंटी! मैच रद्द होने का सता रहा डर

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद अब भारतीय टीम अपने अगले मिशन की ओर बढ़ चुकी है। विंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार यानी 3 अगस्त को खेला जाएगा। दोनों टीमें इस सीरीज के पहले मैच में शानदार शुरुआत करने के इरादे से उतरेगी। हालांकि, ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में जानते हैं भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी-20 मैच का मौसम कैसा रहने वाला है और पिच पर किसे फायदा मिलेगा। यहां पढ़ें पूरी खबर