Sheena Bora Murder: इंद्राणी मुखर्जी ने अदालत में दायर की याचिका, कहा- वकील ने शीना बोरा को फ्लाइट में देखा
Sheena Bora Murder Case इंद्राणी ने विशेष सीबीआई अदालत में दावा किया कि उसके वकीलों ने शीना बोरा जैसी एक महिला को गुवाहाटी हवाईअड्डे पर देखा है। उसने इस मामले में हवाईअड्डे का सीसीटीवी फुटेज भी मांगा है।
By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Sun, 08 Jan 2023 01:44 AM (IST)
मुंबई, एएनआई। अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या की मुख्य आरोपी और पूर्व मीडिया अधिकारी इंद्राणी मुखर्जी ने एक बड़ा दावा किया है। इंद्राणी ने विशेष सीबीआई अदालत से कहा कि उसके दो वकीलों ने शीना बोरा जैसी एक महिला को गुवाहाटी हवाईअड्डे पर देखा है। अदालत में दायर याचिका में मुखर्जी ने सीबीआई से फ्लाइट में उस महिला यात्री के विवरण की जांच करने का निवेदन किया है।
शीना बोरा जैसी दिखी एक महिला
एडवोकेट सवीना बेदी सच्चर ने इस मामले पर कहा कि उन्होंने एक उड़ान के दौरान शीना बोरा जैसी एक महिला को देखी है। उन्होंने कहा, 'जब मैं एक फ्लाइट में थी तभी एक महिला से मिली जो शीना बोरा जैसी दिख रही थी। महिला पर संदेह होने के बाद मैंने अपने सहयोगियों के साथ क्रॉस-चेक किया और फिर हमने एक तरह से मेरा वीडियो रिकॉर्ड करने की योजना बनाई ताकि महिला भी पीछे से रिकॉर्ड हो सके।'
While I was on a flight, I came across a woman who resembled Sheena Bora. To clear my doubt I cross-checked with my colleague & then we both planned to record my video in a way so that the woman too gets recorded in the background: Advocate Saveena Bedi Sachar pic.twitter.com/oxEoldYFhf
— ANI (@ANI) January 7, 2023
इंद्राणी मुखर्जी ने माना महिला है शीना बोरा
उन्होंने कहा, 'इस घटना के बाद मैंने शीना बोरा हत्याकांड की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी से इस बारे में संपर्क किया। उन्होंने माना कि महिला शीना बोरा से मिलती-जुलती है।' उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में हमने अदालत में एक आवेदन दायर करने का फैसला किया, जिसमें सीबीआई से फ्लाइट में उस महिला यात्री के विवरण की जांच करने का अनुरोध किया गया था।'अदालत ने CBI से मांगा जवाब
अदालत ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को मुखर्जी की याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। बता दें कि सीबीआई के मुताबिक बोरा की अप्रैल 2012 में इंद्राणी मुखर्जी, उनके ड्राइवर श्यामवर राय और पूर्व पति संजीव खन्ना ने चलती कार में कथित रूप से गला घोंटकर हत्या कर दी थी। उसके शव को रायगढ़ जिले के एक जंगल में कथित तौर पर जला दिया गया था।