अमेरिका ने किया बांग्लादेश के साथ खेला! शेख हसीना का खुलासा- US मांग रहा था एक आईलैंड, लेकिन मैं झुकी नहीं
Sheikh Hasina exposed US हिंसा के चलते अपना देश छोड़ने वालीं बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना ने अमेरिका पर बड़ा खुलासा किया है। हसीना ने अपनी सरकार के गिरने के पीछे अमेरिका का हाथ बताया है। पूर्व पीएम ने कहा कि अमेरिका एक आईलैंड मांग रहा था जिसके जरिए बंगाल की खाड़ी में वो अपना वर्चस्व स्थापित करना चाहता था।
जागरण डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Sheikh Hasina exposed US बांग्लादेश में हिंसा की आग थमने का नाम नहीं ले रही है। हिंसा के चलते ही पूर्व पीएम शेख हसीना ने भी अपना देश छोड़ दिया था। इस बीच अब शेख हसीना ने बड़ा खुलासा करते हुए अपनी सरकार के गिरने के पीछे अमेरिका का हाथ बताया है।
अमेरिका पर लगाए गंभीर आरोप
बांग्लादेश से भागकर भारत आईं हसीना ने आरोप लगाया कि अमेरिका ने उनसे सेंट मार्टिन द्वीप मांगा था, जिसे न देने पर उन्हें सत्ता गंवानी पड़ी। पूर्व पीएम ने कहा कि अमेरिका इस आईलैंड के जरिए बंगाल की खाड़ी में अपना वर्चस्व स्थापित करना चाहता था।
कट्टरपंथियों के बहकावे में न आएं
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में हसीना के हवाले से कहा गया, 'मैं बांग्लादेश के लोगों से विनती करती हूं कि कृपया कट्टरपंथियों के बहकावे में न आएं।''शेख हसीना ने आगे कहा,
मैंने इसलिए इस्तीफा दिया ताकि मुझे शवों का जुलूस न देखना पड़े। वे छात्रों की लाशों के बल पर सत्ता में आना चाहते थे, लेकिन मैंने ऐसा नहीं होने दिया। मैंने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। मैं सत्ता में बनी रह सकती थी, अगर मैंने सेंट मार्टिन द्वीप की संप्रभुता को अमेरिका को दे दिया होता और बंगाल की खाड़ी पर शासन करने दिया होता।
बता दें कि सेंट मार्टिन द्वीप मात्र 3 वर्ग किलोमीटर का है और यह बंगाल की खाड़ी के उत्तरपूर्वी भाग में स्थित है। यह बांग्लादेश का सबसे दक्षिणी भाग है।