Move to Jagran APP

PIB DG: शेफाली शरण सरकार की प्रवक्ता नियुक्त, मौसुमी चक्रवर्ती ऑल इंडिया रेडियो की महानिदेशक

भारतीय सूचना सेवा की वरिष्ठ अधिकारी शेफाली बी. शरण को सरकार का नया प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने यह जानकारी दी। 1990 बैच की अधिकारी शरण पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के प्रधान महानिदेशक का प्रभार संभालेंगी। पीआईबी के निवर्तमान प्रधान महानिदेशक मनीष देसाई 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। शरण इससे पहले निर्वाचन आयोग और वित्त मंत्रालय की प्रवक्ता रह चुकी हैं।

By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey Updated: Mon, 18 Mar 2024 04:00 AM (IST)
Hero Image
शेफाली शरण सरकार की प्रवक्ता नियुक्त हुईं। (फोटो, एक्स)
पीटीआई, नई दिल्ली। भारतीय सूचना सेवा की वरिष्ठ अधिकारी शेफाली बी. शरण को सरकार का नया प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने यह जानकारी दी। 1990 बैच की अधिकारी शरण पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के प्रधान महानिदेशक का प्रभार संभालेंगी।

पीआईबी के निवर्तमान प्रधान महानिदेशक मनीष देसाई 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। शरण इससे पहले निर्वाचन आयोग और वित्त मंत्रालय की प्रवक्ता रह चुकी हैं। वह नीलम कपूर, दीपक संधू, शकुंतला महावल और एनजे कृष्णा के बाद पीआईबी का नेतृत्व करने वाली पांचवीं महिला अधिकारी हैं।

मौसुमी चक्रवर्ती ऑल इंडिया रेडियो की महानिदेशक

वरिष्ठ आईआईएस अधिकारी मौसुमी चक्रवर्ती को ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) का महानिदेशक (समाचार) नियुक्त किया गया है। 1991 बैच की आईआईएस अधिकारी चक्रवर्ती अप्रैल में वसुधा गुप्ता का स्थान लेंगी। मंत्रालय ने शनिवार को नियुक्तियों की अधिसूचना जारी की।

ये भी पढ़ें: देखकर खुशी हुई..., पीएम मोदी की श्रीनगर में पहली फॉर्मूला-4 कार शो पर प्रतिक्रिया, शख्स बोला-मेरा कश्मीर बदल रहा है