INDIA Alliance Meeting: क्यों टली I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक? संजय राउत ने बताई असली वजह, इस दिन हो सकती है अगली मीटिंग
INDIA Alliance Meeting शिव सेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने बुधवार को होने वाली आईएनडीआईए गठबंधन की बैठक के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमारी बैठक आज होने वाली थी लेकिन कुछ प्रमुख नेताओं की व्यस्तता के कारण इसे स्थगित कर दिया गया है। इसके अलावा राउत ने गठबंधन की अगली बैठक की तारीखों के बारे में भी बताया।
By Jagran NewsEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Wed, 06 Dec 2023 11:44 AM (IST)
एएनआई, नई दिल्ली। शिव सेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने बुधवार को होने वाली आईएनडीआईए गठबंधन की बैठक के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमारी बैठक आज होने वाली थी, लेकिन कुछ प्रमुख नेताओं की व्यस्तता के कारण इसे स्थगित कर दिया गया है। इसके अलावा राउत ने गठबंधन की अगली बैठक की तारीखों के बारे में भी बताया।
सांसद राउत ने कहा, "आईएनडीआईए गठबंधन में हम एक साथ हैं। आईएनडीआईए गठबंधन की बैठक आज होने वाली थी, लेकिन कुछ प्रमुख नेता व्यस्तता के कारण उपलब्ध नहीं हैं। ममता बनर्जी के घर में एक शादी है, एमके स्टालिन अपने बाढ़ प्रभावित राज्य में राहत अभियान में व्यस्त हैं, नीतीश कुमार की तबीयत ठीक नहीं है और अखिलेश यादव उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए यह बैठक 16 या 18 दिसंबर को होगी। चेहरा आदि सब कुछ बैठक में तय होगा। हम साथ हैं और इसका नतीजा आपको 2024 में दिखेगा।"
16 से 18 दिसंबर के बीच हो सकती बैठक
उन्होंने कहा कि आईएनडीआईए की अगली बैठक 16 से 18 दिसंबर के बीच हो सकती है और इसमें गठबंधन के चेहरे सहित कई चीजें तय की जाएंगी। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज इंडिया ब्लॉक में शामिल नेताओं की बैठक बुलाई थी।#WATCH | On INDIA bloc meeting, Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut says, "INDIA alliance meeting was supposed to be held today but some prominent leaders including Rahul Gandhi, Mamata Banerjee, MK Stalin, Nitish Kumar were not available. The meeting has been postponed. We are… pic.twitter.com/ah25p1iywT
— ANI (@ANI) December 6, 2023
हेमंत सोरेन ने बैठक में शामिल होने में असमर्थता जताई
वहीं, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को बुधवार को बैठक में शामिल होने में असमर्थता की जानकारी दी थी। हेमंत सोरेन ने रांची में मीडिया से कहा, "मैं राज्य में व्यस्त रहूंगा। मैंने कल खरगे जी से बात की, हमारी ओर से कोई प्रतिनिधि जाएगा।"