Captain Shiva Chauhan: मिलिए भारत की बेटी शिवा चौहान से जो है दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र में तैनात
Shiva Chauhan भारतीय सेना में महिलाओं की भागीदारी तेजी से बढ़ रही है। इसका उदाहरण भारत की बेटी शिवा चौहान ने पेश किया है।बता दें कि शिवा दुनिया की सबसे ऊंची युद्धक्षेत्र सियाचिन में सक्रिय रूप से तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं हैं।
By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Tue, 07 Mar 2023 09:44 AM (IST)
सियाचिन ग्लेयर, (लद्दाख), एजेंसी। Shiva Chauhan: भारतीय सेना में महिलाओं की भागीदारी तेजी से बढ़ रही है। इसका उदाहरण भारत की बेटी शिवा चौहान ने पेश किया है।
बता दें कि शिवा दुनिया की सबसे ऊंची युद्धक्षेत्र सियाचिन में सक्रिय रूप से तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं हैं। इसी के साथ 6 मार्च को शिवा चौहान ने उम्मीद जताई है कि उनकी इस उपलब्धि के बाद और भी लड़कियां भारतीय सेना में शामिल होंगी।
#WATCH | Captain Shiva Chauhan of the Indian Army is the first female officer to have been deployed on the world’s highest battlefield Siachen glacier.
(Video: Indian Army) pic.twitter.com/WWEdq4O0RY
— ANI (@ANI) March 6, 2023
कठोर प्रशिक्षण के बाद इस मुकाम पर पहुंची शिवा
दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में कठिन प्रशिक्षण पूरा करने के बाद फायर एंड फ्यूरी सैपर्स की कैप्टन शिवा चौहान को कुमार पोस्ट में ऑपरेशनल रूप से तैनात किया गया हैं।समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कैप्टन शिवा ने कहा कि यह वास्तव में एक महान अनुभव है और यहां सबसे पहले सियाचिन में आने का एक महान अवसर है। इसके अलावा, मुझे लगता है कि अब से अधिक महिला अधिकारी इस क्षेत्र की सेवा करने के लिए यहां आएंगी और शायद भारतीय सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित हो सकती हैं।
'सुपर एक्साइटमेंट है मेरी जिंदगी'
फायर एंड फ्यूरी सैपर्स के कैप्टन ने अपनी जर्नी को शेयर करते हुए कहा कि मेरे जीवन में मेरे जीवन में कई सुपर एक्साइटमेंट और संभावनाएं हैं। सियाचिन आने के बाद यहां मुझे इस इलाके में तैनात दूसरे कोर के बारे में पता चला। यह मेरे लिए एक शानदार जर्नी रही है।सियाचिन में साइकिलिंग करते नजर आई शिवा
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से पहले, भारतीय सेना द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में, कैप्टन शिवा चौहान को सियाचिन में बेहद कम तापमान के बीच साइकिलिंग और रॉक क्लाइम्बिंग जैसी गतिविधियों में भाग लेते देखा गया। शिवा ने इस बात पर जोर डाला की आजकल नौकरी के सभी क्षेत्रों में महिला अधिकारियों को पर्याप्त अवसर दिए जाते हैं और वे अपने पुरुष समकक्ष के बराबर समान रूप से कार्यरत हैं।