Move to Jagran APP

MahaShivaratri: शिवरात्रि के अवसर पर मंदिरों में उमड़े शिवभक्त, उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में हुई भस्म आरती

MahaShivaratri 2023 महाशिवरात्रि के अवसर पर देश के तमाम मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखी जा रही है। दिल्ली अमृतसर और उज्जैन में लोग बड़ी संख्या में माथा टेकते देखे गए हैं। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भी भस्म आरती हुई है।

By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Sat, 18 Feb 2023 09:16 AM (IST)
Hero Image
MahaShivaratri 2023 शिवरात्रि के अवसर पर मंदिरों में भीड़।
नई दिल्ली, एजेंसी। MahaShivaratri 2023 देशभर में आज महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवालयों में भारी भीड़ नजर आ रही है। दिल्ली हो या अमृतसर लोग सुबह 5 बजे से ही लाइनों में लगकर भगवान की आराधना करने में लगे हैं। इस बीच उज्जैन में भी भस्म आरती की गई, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में शिवभक्त पहुंचे। महाशिवरात्रि पर आज कई जगहों पर भगवान शिव की बारात भी निकाली जाएगी। 

अमृतसर के 'शिवाला बाग भैया' मंदिर में भी भक्तों की भीड़

पंजाब के अमृतसर स्थित 'शिवाला बाग भैया' मंदिर में भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है। शिवरात्रि के इस अवसर पर पूजा अर्चना करने के लिए लोग मंदिरों में सुबह से ही लाइन में लगे हैं।

31 लाख रुद्राक्ष से बना 31.5 फीट लंबा शिवलिंग

महाशिवरात्रि के मद्देनजर गुजरात के धरमपुर में एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली। वहां 31 लाख रुद्राक्ष से बने 31.5 फीट लंबे शिवलिंग का आज अनावरण किया गया।