Sikkim Flash Flood: सिक्किम में लापता 62 लोग जीवित मिले, सेना के 9 जवानों के पार्थिव शरीर भी बरामद
उत्तरी सिक्किम के ल्होनक झील में जल प्रलय के बाद तीस्ता नदी में अचानक आई बाढ़ में लापता हुए 62 लोग शनिवार को जीवित मिल गए हैं। इस तरह से अब लापता होने वालों की संख्या घटकर 81 रह गई है। शुरुआत में 143 लोगों के लापता होने की बात सामने आई थी इनमें सैनिक भी शामिल थे। लापता 22 सैनिकों में से नौ के शव मिल गए हैं।
बंगाल के विभिन्न हिस्सों से निकाले गए 42 शव
उधर, तीस्ता नदी में बहकर आए 42 शव बंगाल के विभिन्न हिस्सों से निकाले गए हैं। 13 लापता सैनिकों समेत 81 लोग अभी भी लापता हैं। सिक्किम के मंगन जिले के लाचेन और लाचुंग में सभी सड़क संपर्क मार्ग कट जाने से 3,000 से अधिक पर्यटक फंसे हुए हैं। सभी सुरक्षित हैं। भारतीय वायु सेना ने एमआइ-17 हेलीकाप्टरों द्वारा बचाव और राहत अभियान चलाने के कई प्रयास किए गए, लेकिन खराब मौसम के कारण वह उड़ान भरने में असमर्थ रहे। इससे लाचेन और लाचुंग में बचाव कार्य नहीं हो सका।सिक्किम के चार जिलों में राहत एवं बचाव कार्य में तेजी आई
उत्तरी सिक्किम के चार जिलों में राहत एवं बचाव कार्य में तेजी आई है। यहां एनडीआरएफ की टीमें राज्य एजेंसियों के साथ सिंगताम, बरदांग और रंगपो जैसे इलाकों में अभियान चला रही हैं। बचाव दल उत्तरी सिक्किम के चुंगथांग, लाचेन और लाचुंग के ऊपरी इलाकों तक नहीं पहुंच पाए हैं। शनिवार को वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ राज्य एजेंसियों की छोटी टीमें मंगन से चुंगथांग तक ट्रैकिंग कर पहुंची। वह नुकसान का पता लगा रही हैं।केंद्रीय गृह राज्य मंत्री पहुंचे सिक्किम
केंद्रीय गृह मामला राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र सिक्किम पहुंचे है। दो दिनों तक वह यहां रहेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हर तरह से मदद कर रही है। रविवार को टीम इलाके का दौरा कर नुकसान का आंकलन करेगी। उन्होंने कहा सिक्किम की आपदा पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गंभीरता के साथ नजर रख रहे है। राज्य की मांग अनुरूप एनडीआरएफ की तीन टोली सिक्किम भेजी है। इसके अतिरिक्त राज्य में पहले से ही एनडीआरएफ और एसडीएआरएफ टीम राहत और बचाव कार्य में लगी है। केंद्र सरकार के अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय समिति गठन किया गया है।
मुख्यमंत्री ने लिया जायजा
रक्षा मंत्री ने दी सैनिकों को श्रद्धांजलि
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में हादसे में जान गंवाने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा कि 23 लापता सैनिकों में से एक को बचा लिया गया था। नौ बहादुर सैनिकों के शव बरामद कर लिए गए हैं। राष्ट्र की सेवा में अग्रिम क्षेत्रों में तैनात रहते हुए उनके बलिदान को भुलाया नहीं जाएगा। रक्षा मंत्री ने कहा कि शेष 13 सैनिकों और लापता नागरिकों को बचाने के लिए तलाशी अभियान जारी है।