'राम नाम का जाप करें... ', 22 जनवरी को लेकर अपील करने पर बुरी फंसी सिंगर केएस चित्रा; भड़के सोशल मीडिया यूजर्स
Singer KS Chitra मलयालम की मशहूर गायिका केएस चित्रा ने 22 जनवरी को लेकर एक वीडियो में संदेश जारी किया था। इस वीडियो में उन्होंने लोगों से अपील की थी कि लोग रामलला विग्रह प्राण-प्रतिष्ठा वाले दिन भगवान राम का नाम लें और घर-घर को रौशनी से जगमगा दें। उनके प्रशंसक ने जहां इस वीडियो के लिए उनकी सराहना की।
पीटीआई, तिरुवनंतपुरम। मलयालम की मशहूर गायिका केएस चित्रा ने 22 जनवरी को लेकर एक वीडियो में संदेश जारी किया था। इस वीडियो में उन्होंने लोगों से अपील की थी कि लोग रामलला विग्रह प्राण-प्रतिष्ठा वाले दिन भगवान राम का नाम लें और घर-घर को रौशनी से जगमगा दें। उनके प्रशंसक ने जहां इस वीडियो के लिए उनकी सराहना की। वहीं, गायिका का यह वीडियो संदेश इंटरनेट मीडिया पर एक वर्ग को पसंद नहीं आया, जिसने इस आह्वान को लेकर उनकी कड़ी आलोचना की है।
इंटरनेट यूजर्स ने सिंगर की आलोचना की
कई लोगों ने कहा कि उन्हें पूरी तरह राममंदिर के पक्ष में नहीं जाना चाहिए था, जबकि कुछ लोगों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने ऐसा संदेश देकर राजनीतिक रूप से पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया है। इस मामले में भाजपा और वामपंथी विचारधारा वाले दल आमने सामने आ गए है। भाजपा ने कम्युनिस्ट शासित राज्य केरल में असहिष्णुता के उदाहरण के रूप में पेश करने के लिए इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्मों पर एक अभियान भी शुरू किया है।
यह भी पढ़ेंः 'राजीव गांधी PM थे तभी हो गया था राम मंदिर का शिलान्यास', प्राण प्रतिष्ठा से पहले शरद पवार ने भाजपा को याद दिलाई तारीख
केएस चित्रा के समर्थन में उतरे कई लोग
आलोचकों की टिप्पणी पढ़कर कई लोग केएस चित्रा के समर्थन में उतरे हैं। लोगों ने कहा कि उन्हें अपनी राय व्यक्त करने का हक और आजादी है। इस विवाद में चित्रा के समर्थन में खुलकर सामने आये मशहूर गायक जी वेणुगोपाल ने कहा कि आनलाइन टिप्पणियों ने उनका अपमान किया है जो दुखद है। अपने फेसबुक पोस्ट में उन्होंने आलोचकों से अनुरोध किया कि यदि उनके विचार चित्रा की राय से नहीं मिलते हैं तो वे उन्हें माफ करें।
इंटरनेट मीडिया पर चित्रा पर हमले से पहले अभिनेत्री शोभना की त्रिशूर में हाल में महिला सशक्तीकरण पर भाजपा के एक कार्यक्रम में भाग लेने पर कुछ लोगों ने कड़ी आलोचना की थी। इस कार्यक्रम में शोभना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मंच साझा किया था। केरल की 'वनमबाड़ी' (बुलबुल) नाम से मशहूर चित्रा ने कई भाषाओं में गाने गाये हैं तथा उन्हें कई राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं।
केएस चित्रा ने की लोगों से आह्वान
मशहूर गायिका केएस चित्रा ने 22 जनवरी को लेकर कहा था कि अयोध्या में जब रामलला विग्रह का प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम हो, तब हर कोई राम मंत्र- श्रीराम, जयराम जय जय राम का जाप करें और अपने घरों में पांच दीये तो जरूर जलाए। उन्होंने प्रार्थना की थी कि भगवान अपना आशीर्वाद सब पर बनाएं रखें और कहा था कि लोक समस्त सुखिनो भवंतु।
यह भी पढ़ेंः Ram Mandir: जागरण की खबर पर लगी मुहर, योगीराज की बनाई रामलला की प्रतिमा की होगी स्थापना