Move to Jagran APP

'किर्गिस्तान की राजधानी में स्थिति सामान्य…', भारतीय दूतावास ने बिश्केक में रह रहे छात्रों और उनके परिवारों से की ये अपील

किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में भीड़ द्वारा विदेशियों को निशाना बनाए जाने की खबरों के बीच भारतीय दूतावास ने कहा कि यहां स्थिति सामान्य हो चुकी है।दो सप्ताह पहले विदेशी और स्थानीय छात्रों के बीच हुए विवाद के बाद बिश्केक में विदेशी छात्रों में भिड़ंत हो गई थी। इसके बाद से विदेशी छात्रों को निशाना बनाया जा रहा है और भारतीय छात्रों की सुरक्षा को लेकर उनके परिवार चिंतित है।

By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Wed, 22 May 2024 11:45 PM (IST)
Hero Image
किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में स्थिति सामान्य- भारतीय दूतावास। फाइल फोटो।
पीटीआई, नई दिल्ली। किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में भीड़ द्वारा विदेशियों को निशाना बनाए जाने की खबरों के बीच बुधवार को भारतीय दूतावास ने कहा कि यहां स्थिति सामान्य हो चुकी है। दो सप्ताह पहले विदेशी और स्थानीय छात्रों के बीच हुए विवाद के बाद बिश्केक में विदेशी छात्रों में भिड़ंत हो गई थी। इसके बाद से विदेशी छात्रों को निशाना बनाया जा रहा है और भारतीय छात्रों की सुरक्षा को लेकर उनके परिवार चिंतित है।

किर्गिस्तान में पढ़ाई कर रहे हैं 17 हजार भारतीय छात्र

वर्तमान में तकरीबन 17 हजार भारतीय छात्र किर्गिस्तान में पढ़ाई कर रहे हैं और इनमें से अधिकांश बिश्केक में हैं। भारतीय मिशन ने कहा कि विदेशी छात्रों के खिलाफ हिंसा की हालिया घटनाओं से दूतावास चिंतित है। हालांकि, किर्गिस्तान अधिकारियों की त्वरित प्रतिक्रिया से यहां स्थिति सामान्य हो चुकी है।

पिछले कुछ दिनों से बिश्केक में कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। लोगों की आवाजाही व परिवहन पर कोई पाबंदी नहीं है लेकिन सावधानी बरतते हुए कक्षाएं ऑनलाइन संचालित की जा रही है। दूतावास ने छात्रों एवं उनके परिवार से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का अनुरोध किया है। इसके साथ ही दूतावास ने भारतीय छात्रों के लिए दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।

किर्गिस्तान से चार हजार पाकिस्तानी स्वदेश लौटे

किर्गिस्तान में विदेशी और स्थानीय छात्रों के बीच जारी संघर्ष के कारण गत सप्ताह तीन हजार से अधिक पाकिस्तानी नागरिक स्वदेश लाए गए हैं। पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने बताया कि पाकिस्तान ने अपने नागरिकों विशेषतौर पर छात्रों को घर लाने के लिए सप्ताहांत में विशेष और वाणिज्यिक उड़ानें संचालित कीं। इधर, सरकार ने गत 17 मई की रात बिश्केक में पाकिस्तानी छात्रों पर भीड़ पर हमला करने के कारणों को जानने के लिए जांच समिति गठित की है।  

यह भी पढ़ेंः 'भारतीयों से मिली है पूरे इजरायल को प्रेरणा...', इजरायली राजदूत ने हमास हमले के बाद समर्थन के लिए भारत का जताया आभार

केरल में पड़ोसी की हत्या मामले में मां-बेटे समेत तीन को मौत की सजा, कोर्ट ने पिछले हफ्ते पाया था दोषी