Solar Village Modhera: पीएम मोदी बोले- सदियों पहले जिस मोढेरा पर आक्रांताओं ने जुल्म ढाए, अब वह बना मिसाल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को मेहसाणा के मोढेरा में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने इन परियोजनाओं के तहत मेहसाना जिले के मोढेरा गांव (Modhera Village) को देश के पहला सोलर विलेज के तौर पर समर्पित किया।
By AgencyEdited By: Krishna Bihari SinghUpdated: Sun, 09 Oct 2022 06:15 PM (IST)
अहमदाबाद, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को मेहसाणा के मोढेरा में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के मेहसाणा जिले में मोढेरा को भारत का पहला सौर ऊर्जा संचालित गांव घोषित किया। इसके बाद पीएम मोदी ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मोढेरा सूर्य मंदिर के लिए जाना जाता था, अब इसे सौर ऊर्जा से चलने वाला गांव भी कहा जाएगा। आज मेहसाना और मोढेरा गांव के लिए गौरव का पल है। आज जब हम सूर्य ग्राम मोढेरा में है तो यह संयोग ही है कि आज शरद पूर्णिमा भी है।
PM Shri @narendramodi lays foundation stone & dedicates development works at Modhera, Gujarat. https://t.co/sOkhAGLrxC
— BJP (@BJP4India) October 9, 2022
सूर्य ग्राम मोढेरा को लेकर पूरे देश में चर्चाएं
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा- आज मोढेरा, मेहसाणा समेत पूरे उत्तर गुजरात के लिए विकास की नई ऊर्जा का संचार हुआ है। बिजली, पानी से लेकर रोड, रेल तक... डेयरी से लेकर कौशल विकास और स्वास्थ्य से जुड़ी अनेक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। बीते कुछ दिनों से सूर्य ग्राम मोढेरा को लेकर पूरे देश में चर्चाएं हो रही हैं। लोग कह रहे है कि सोचा नहीं था कि यह सपना हमारी आंखों के सामने साकार हो सकता है। आज हम सभी इस सपने को सिद्ध होता हुआ देख रहे हैं।
मोढेरा पर बड़े अत्याचार हुए
प्रधानमंत्री ने कहा- अब हम बिजली के लिए भुगतान नहीं करेंगे। अब हम बिजली बनाकर बेचना शुरू करेंगे और इससे कमाएंगे... कुछ समय पहले, सरकार नागरिकों को बिजली की आपूर्ति करती थी, लेकिन अब, सौर पैनलों की स्थापना के साथ, नागरिक अपनी बिजली का उत्पादन करेंगे। सदियों पहले जिस मोढेरा को मिट्टी में मिलाने के लिए आक्रांताओं ने जुल्म ढाए... जिस मोढेरा पर भांति-भांति के अत्याचार हुए। अब वह मोढेरा अपनी पौराणिकता के साथ-साथ आधुनिकता के लिए भी दुनिया में मिसाल बन रहा है।
रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगी ऐसी परियोजनाएं
प्रधानमंत्री ने कहा- अब तक ये होता था कि सरकार बिजली पैदा करती थी और जनता खरीदती थी। अब केंद्र सरकार यह प्रयास कर रही है कि लोग अपने घरों में सोलर पैनल लगाएं। सरकार देश में सोलर पॉवर को बढ़ावा देने के लिए आर्थिक मदद दे रही है। ऐसी परियोजनाएं रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगी। ये परियोजनाएं किसानों और पशु पालकों की आय बढ़ाने में मदद करेंगी। साथ ही इस पूरे क्षेत्र में पर्यटन से जुड़ी सुविधाओं को भी विस्तार देंगी। गुजरात का यही सामर्थ्य है, जो मोढेरा में नजर आ रहा है। यह गुजरात के हर कोने में मौजूद है।