आधुनिक युद्ध की चुनौतियों से निपटने के लिए सैनिकों को चौतरफा सुरक्षा की जरूरत, केंद्र ने उठाए कई कदम
केंद्र सरकार ने कहा कि आधुनिक युद्ध की चुनौतियों से निपटने के लिए सैनिकों को चौतरफा सुरक्षा की जरूरत है।रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि आतंकवाद से जूझ रहे सिख सैनिकों ने अपनी धार्मिक पहचान बनाए रखते हुए कपड़े के पटके के ऊपर बुलेट प्रूफ पटका लगाया है।
By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Fri, 17 Mar 2023 08:57 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। केंद्र सरकार ने लोकसभा में कहा कि सिख सैनिकों के कपड़े के पटके के ऊपर बुलेट प्रूफ पटका लगाया गया है, जिससे उनकी अपनी धार्मिक पहचान बनी रहेगी और उनकी सुरक्षा भी होता रहेगा। रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शुक्रवार को लोकसभा में परनीत कौर को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि एक सैनिकों को युद्ध के नए और उभरते खतरे से सुरक्षा की चौतरफा जरूरत होती है।
सिख सैनिकों को भी मिलती है मदद
उन्होंने कहा, "आतंकवाद से जूझ रहे सिख सैनिकों ने अपनी धार्मिक पहचान बनाए रखते हुए कपड़े के पटके के ऊपर बुलेट प्रूफ पटका लगाया है। बख्तरबंद रेजीमेंट के टैंक क्रू भी गद्देदार कम्युनिकेशन हेड गियर पहन रहे हैं।
Indian soldiers are provided the requisite protection to include bullet proof Jackets and Bullet Proof Helmets to operate in challenging environment. Safety of soldiers who are deployed on security duties is considered paramount: Defence Ministry's reply in Lok Sabha
— ANI (@ANI) March 17, 2023
टेक्टिकल हेलमेट से सैनिकों को मिलती है सुरक्षा
उन्होंने कहा कि टेक्टिकल हेलमेट लड़ाकू विमान संचालन के लिए उड़ान गियर का एक अभिन्न हिस्सा है, जो दुश्मन की गोलियों से सैनिकों को सुरक्षा मुहैया करता है। उन्होंने आगे कहा कि लड़ाकू विमानों या लड़ाकू हेलीकाप्टरों के सभी पायलटों और सैनिकों को उन क्षेत्रों में तैनात किया जाता है, जहां दुश्मन के हमलों का अनुमान लगाया जाता है। इन इलाकों में तैनात पायलटों को व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए पूर्ण सुरक्षात्मक गियर पहनना होता है।