Move to Jagran APP

केरल में संपत्ति विवाद में बेटे, बहू और पोतियों को जलाकर मार डाला, आरोपित ने स्वीकारा अपराध, सुनियोजित तरीके से वारदात को दिया अंजाम

Murder in Property Dispute एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा यह सुनियोजित हत्या थी क्योंकि हामिद ने कम से कम पांच बोतलों में पेट्रोल को जमा किया था। इसके साथ ही घर में पानी की टंकी भी खाली कर दी थी ताकि आग न बुझाई जा सके।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Updated: Sat, 19 Mar 2022 07:18 PM (IST)
Hero Image
आरोपित को ले लिया गया हिरासत में
इडुक्की (केरल), प्रेट्र। संपत्ति विवाद में एक बुजुर्ग ने शनिवार तड़के अपने बेटे, बहू और दो पोतियों को कथित तौर पर जलाकर मार डाला। पुलिस ने कहा कि ये तीनों घर में सो रहे थे, तभी हामिद (79) ने घर में बाहर से ताला लगाकर पेट्रोल से भरी बोतलें खिड़की से अंदर फेंक दीं और आग लगा दी। बाद में आरोपित को हिरासत में ले लिया गया।

परिवार के सदस्यों में से एक ने आग देखकर मदद के लिए पुकारा, लेकिन पड़ोसी उन्हें नहीं बचा सके, क्योंकि भीषण आग ने चारों को अपनी चपेट में ले लिया। पड़ोसियों में से एक ने कहा कि हामिद को घर में पेट्रोल से भरी बोतल फेंकते देखा गया।

कम से कम पांच बोतलों में जमा किया था पेट्रोल

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'यह सुनियोजित हत्या थी, क्योंकि हामिद ने कम से कम पांच बोतलों में पेट्रोल को जमा किया था। इसके साथ ही घर में पानी की टंकी भी खाली कर दी थी, ताकि आग न बुझाई जा सके। उसने बाल्टी और रस्सी भी हटा दी थी, ताकि पड़ोसी कुएं से पानी लाकर आग न बुझा सकें।' 

दिल को दहला देने वाला था घर का दृश्य

उन्होंने कहा कि घर के अंदर का दृश्य दिल दहला देने वाला था, क्योंकि पिता और छोटी बेटी के जले हुए शव एक-दूसरे से चिपके हुए थे। जांच पड़ताल के लिए शवों को अलग-अलग करना काफी मुश्किल था। पूछताछ के दौरान हामिद ने स्वीकार किया कि उसने अपने बेटे के साथ पारिवारिक संपत्ति को लेकर विवाद की वजह से यह अपराध किया।

यह भी पढ़ें : पाकिस्‍तान के चुनाव आयोग ने मुश्किल में घिरे इमरान खान को दिखाई आंख, जुर्माना भी लगाया, जानें क्‍या है पूरा मामला