Move to Jagran APP

Sonali Phogat Murder: सीबीआइ जांच के लिए हाई कोर्ट जाएगा सोनाली का परिवार, गोवा पुलिस की जांच पर जताई निराशा

Sonali Phogat Murder सोनाली के परिवार ने पहले भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात कर सीबीआइ जांच की मांग की थी। परिवार के सदस्य ने मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित को सीबीआइ जांच के लिए लिखा है। वहां से जवाब का इंतजार कर रहे हैं।

By Mahen KhannaEdited By: Updated: Mon, 05 Sep 2022 05:11 AM (IST)
Hero Image
गोवा पुलिस की जांच से सोनाली का परिवार संतुष्ट नहीं।
हिसार, जेएनएन। भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत की जांच कर रही गोवा पुलिस हिसार में पड़ताल पूरी कर वापस लौट गई है, लेकिन उससे सोनाली का परिवार संतुष्ट नहीं है। सीबीआइ जांच की मांग के लिए परिवार के लोग गोवा हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं। मालूम हो कि सोनाली के परिवार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात कर सीबीआइ जांच की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने आश्वासन भी दिया था। गोवा के मुख्यमंत्री ने भी कहा था कि सीबीआइ जांच से उन्हें कोई एतराज नहीं है, लेकिन गोवा पुलिस जांच करती रही।

मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित को भी लिखा पत्र

सोनाली के भतीजे विकास सिंह ने एएनआइ को बताया कि उनके परिवार के वकील सदस्य ने मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित को सीबीआइ जांच के लिए लिखा है। वहां से जवाब का इंतजार कर रहे हैं। उससे संतुष्ट नहीं हुए तो गोवा हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करेंगे। विकास ने कहा कि हमें लगता है कि गोवा पुलिस की जांच के पीछे राजनीतिक प्रभाव भी है।

सुधीर के स्वजन से 55 मिनट की पूछताछ

चार दिन तक हिसार में जांच करने के बाद गोवा पुलिस की दो सदस्यीय टीम रविवार को आरोपित सुधीर सांगवान के घर रोहतक के सेक्टर-34 स्थित सनसिटी पहुंची। टीम ने परिवार के सदस्यों से पूछताछ की। लगभग 55 मिनट तक यहां रहने के बाद टीम गुरुग्राम के लिए रवाना हो गई। बताते हैं कि टीम के पहुंचने के काफी देर बाद दरवाजा खोला गया। टीम ने करीब 10 से अधिक सवाल सुधीर सांगवान के पिता और पत्नी से पूछे।

सुधीर का पासपोर्ट लेकर सेक्टर-दो में भी पहुंची गोवा पुलिस

इससे पहले शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे गोवा पुलिस की टीम सेक्टर-दो स्थित उस मकान में भी पहुंची, जहां सुधीर का परिवार 2016 में किराये पर रहता था। टीम अपने साथ सुधीर का पासपोर्ट भी लिए थी। वहां पर मकान मालिक नहीं मिले। वे परिवार के साथ हरिद्वार गए थे।

गोवा में अकेले पड़े सुधीर-सुखविंदर

सुधीर और सुखविंदर गोवा में अकेले पड़ते नजर आ रहे हैं। 23 अगस्त की सुबह सोनाली की मौत के बाद ही गोवा पुलिस ने सुधीर सांगवान और सुखविंदर को अंजुना थाने में बैठा लिया था। 12 दिन बाद भी गोवा में उनसे मिलने कोई नहीं पहुंचा है। अभी तक पैरवी के लिए कोई वकील भी आगे नहीं आया है। छह सितंबर को रिमांड अवधि पूरी होने के बाद गोवा पुलिस दोनों आरोपितों को दोबारा कोर्ट में पेश करेगी।

सुधीर की मर्सडीज तलाश रही है पुलिस

गोवा पुलिस को सुधीर सांगवान के नाम पर मर्सडीज कार होने की जानकारी मिली है। अब पुलिस टीम दिल्ली नंबर की इस गाड़ी की तलाश कर रही है।