विशेष सत्र में सांसद तय करेंगे पुराने से नए संसद भवन का सफर, 18 सितंबर से शुरू हो रही कार्यवाही
संसद के विशेष सत्र को लेकर एक ताजा जानकारी सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक संसद के विशेष सत्र का आयोजन नए संसद भवन में तो होगा लेकिन 18 सितंबर यानी विशेष सत्र के पहला दिन का कामकाज पुराने संसद भवन में होगा। इसके बाद 19 सितंबर यानी गणेश चतुर्थी के अवसर पर नए संसद में कामकाज की शुरुआत होगी।
By AgencyEdited By: Piyush KumarUpdated: Wed, 06 Sep 2023 02:08 PM (IST)
नई दिल्ली, एएनआई। केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर के पांच दिनों के लिए संसद का विशेष सत्र (Special Session of Parliament) बुलाया है। इस विशेष सत्र का एजेंडा क्या है उसकी स्पष्ट जानकारी सरकार ने नहीं दी है। हालांकि, यह अटकलें लगाई जा रही थी कि यह विशेष सत्र नए संसद भवन (New parliament Building) में आयोजित किया जाएगा।
19 सितंबर से नए संसद में कामकाज की होगी शुरुआत
बुधवार को संसद के विशेष सत्र को लेकर एक ताजा जानकारी सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, संसद के विशेष सत्र का आयोजन नए संसद भवन में तो होगा, लेकिन 18 सितंबर यानी विशेष सत्र के पहला दिन का कामकाज पुराने संसद भवन में होगा। इसके बाद 19 सितंबर यानी गणेश चतुर्थी के अवसर पर नए संसद में कामकाज की शुरुआत होगी।
कैसा है देश का नया संसद भवन?
नए संसद की बात करतें तो 862 करोड़ की लागत में बना यह नया संसद भवन 64,500 वर्ग मीटर में फैला हुआ है। यह एक चार मंजिला बिल्डिंग है। मालूम हो कि पीएम मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को नए संसद भवन की आधारशिला रखी गई।हालांकि, कोविड 19 की वजह से नए संसद भवन के बनने में थोड़ी विलंब हो गई। जानकारी के मुताबिक, नए लोकसभा में 888 सासंदों के बैठने की क्षमता है। वहीं, राज्यसभा में 348 सांसदों के बैठने की क्षमता है। एक ओर जहां लोकसभा को मोर का आकार दिया गया है। दूसरी ओर राज्यसभा को कमल फूल की थीम पर तैयार किया गया है।