दुष्प्रचार के जवाब में ऑल इंडिया रेडियो का विशेष उर्दू बुलेटिन
एआईआर की इस सेवा से भारत के दृष्टिकोण को 'सही परिप्रेक्ष्य' में पेश किया जाएगा। सरकारी प्रसारक 'आकाशवाणी' ने यह जानकारी दी है।
नई दिल्ली, एजेंसी। ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) ने उपमहाद्वीप के लिए अपना एक विशेष उर्दू समाचार बुलेटिन शुरू किया है। यह भारत के खिलाफ उस दुष्प्रचार का जवाब है, जो अन्य देश समाचारों के जरिये फैलाते हैं।
एआईआर की इस सेवा से भारत के दृष्टिकोण को 'सही परिप्रेक्ष्य' में पेश किया जाएगा। सरकारी प्रसारक 'आकाशवाणी' ने यह जानकारी दी है। आकाशवाणी के विदेशी सेवा विभाग (ईएसडी) ने तीन दिसंबर से रोजाना रात 11 बजे दस मिनट का बुलेटिन 'खबरें बार-ए-सगीर' (समाचार उपमहाद्वीप से) शुरू किया है।
आकाशवाणी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'गलतबयानी वाली खबरों से क्षेत्र और बाहर के कुछ देशों से भारत के हित प्रभावित होते हैं। विशेष समाचार बुलेटिन उपमहाद्वीप और दुनिया भर में श्रोताओं के सामने भारत के दृष्टिकोण को सही परिप्रेक्ष्य में पेश करने के लिए तैयार किया गया है।'
यह भी पढ़ें: एलियन खोज सकता है चीन का ये टेलीस्कोप, जाने इसकी खासियतें