Gujarat University Violence: हिंसा मामले को लेकर एक्शन मोड में विदेश मंत्रालय, अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी
अहमदाबाद स्थित गुजरात यूनिवर्सिटी में शनिवार देर रात भीड़ ने विदेशी छात्रों के साथ मारपीट की। वहीं इस मामले पर अब विदेश मंत्रालय बयान दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि अहमदाबाद की गुजरात यूनिवर्सिटी में हिंसा की घटना हुई है। इस पर राज्य सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। हिंसा की इस घटना में दो विदेशी छात्र घायल हुए हैं।
पीटीआई, नई दिल्ली। अहमदाबाद स्थित गुजरात यूनिवर्सिटी में शनिवार देर रात भीड़ ने विदेशी छात्रों के साथ मारपीट की। वहीं, इस मामले पर अब विदेश मंत्रालय बयान दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि अहमदाबाद की गुजरात यूनिवर्सिटी में हिंसा की घटना हुई है। इस पर राज्य सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।
दो छात्र हुए हैं घायल
उन्होंने कहा कि हिंसा की इस घटना में दो विदेशी छात्र घायल हुए हैं। हालांकि, घायलों में से एक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि विदेश मंत्रालय गुजरात सरकार के संपर्क में है।
An incidence of violence took place at Gujarat University in Ahmedabad yesterday. State government is taking strict action against the perpetrators.
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) March 17, 2024
Two foreign students were injured in the clash. One of them has been discharged from hospital after receiving medical attention.…
क्या है मामला?
समाचार एजेंसी पीटीआई ने अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त जीएस मलिक के हवाले से बताया कि हिंसा की घटना शनिवार देर रात की है। उन्होंने आगे कहा कि अहमदाबाद में गुजरात विश्वविद्यालय के एक छात्रावास परिसर में करीब 20 से 25 लोग घुस गए और वहां पर विदेशी छात्रों के नमाज पढ़ने पर आपत्ति जताई। उन्होंने सभी छात्रों से मस्जिद में नमाज पढ़ने को कहा। हालांकि, इस दौरान छात्रों के साथ लोगों ने बहस की और उन पर हमला कर दिया।यह भी पढ़ेंः गुजरात यूनिवर्सिटी में नमाज को लेकर मचा बवाल, हॉस्टल में विदेशी छात्रों के साथ हुई मारपीट