Move to Jagran APP

Gujarat University Violence: हिंसा मामले को लेकर एक्शन मोड में विदेश मंत्रालय, अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी

अहमदाबाद स्थित गुजरात यूनिवर्सिटी में शनिवार देर रात भीड़ ने विदेशी छात्रों के साथ मारपीट की। वहीं इस मामले पर अब विदेश मंत्रालय बयान दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि अहमदाबाद की गुजरात यूनिवर्सिटी में हिंसा की घटना हुई है। इस पर राज्य सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। हिंसा की इस घटना में दो विदेशी छात्र घायल हुए हैं।

By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Sun, 17 Mar 2024 05:32 PM (IST)
Hero Image
राज्य सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है: विदेश मंत्रालय। फाइल फोटो।
पीटीआई, नई दिल्ली। अहमदाबाद स्थित गुजरात यूनिवर्सिटी में शनिवार देर रात भीड़ ने विदेशी छात्रों के साथ मारपीट की। वहीं, इस मामले पर अब विदेश मंत्रालय बयान दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि अहमदाबाद की गुजरात यूनिवर्सिटी में हिंसा की घटना हुई है। इस पर राज्य सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।

दो छात्र हुए हैं घायल

उन्होंने कहा कि हिंसा की इस घटना में दो विदेशी छात्र घायल हुए हैं। हालांकि, घायलों में से एक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि विदेश मंत्रालय गुजरात सरकार के संपर्क में है।  

क्या है मामला?

समाचार एजेंसी पीटीआई ने अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त जीएस मलिक के हवाले से बताया कि हिंसा की घटना शनिवार देर रात की है। उन्होंने आगे कहा कि अहमदाबाद में गुजरात विश्वविद्यालय के एक छात्रावास परिसर में करीब 20 से 25 लोग घुस गए और वहां पर विदेशी छात्रों के नमाज पढ़ने पर आपत्ति जताई। उन्होंने सभी छात्रों से मस्जिद में नमाज पढ़ने को कहा। हालांकि, इस दौरान छात्रों के साथ लोगों ने बहस की और उन पर हमला कर दिया। 

यह भी पढ़ेंः गुजरात यूनिवर्सिटी में नमाज को लेकर मचा बवाल, हॉस्टल में विदेशी छात्रों के साथ हुई मारपीट

यूनिवर्सिटी में इतने विदेशी छात्र करते हैं पढ़ाई

पुलिस अधिकारी ने कहा कि हिंसा में दो छात्र घायल हुए हैं, जिसमें से एक श्रीलंका और दूसरा ताजिकिस्तान से हैं। मलिक ने आगे काह कि इस घटना में शामिल 20 से 25 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है और इस मामले की जांच के लिए नौ टीमें गठित की गई है। पुलिस आयुक्त के मुताबिक, इस यूनिवर्सिटी में अफगानिस्तान, ताजिकिस्तान, श्रीलंका और अफ्रीका सहित अन्य कई देशों के 300 विदेशी छात्र पढ़ाई करते हैं।

यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2024 Dates Out: इस दिन होगा गुजरात की सभी 26 सीटों पर लोकसभा का चुनाव, यहां देखें पूरा शेड्यूल