Owaisi: गुजरात में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, असदुद्दीन ओवैसी थे निशाने पर! ट्रेन की खिड़की के शीशे टूटे
Stone pelting on Vande Bharat Express ट्रेन की खिड़की के शीशे पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने पत्थर फैंके हैं जिसमें एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी सवार थे। पार्टी नेता वारिस पठान ने दावा किया कि आरोपियों के निशाने पर ओवैसी ही थे।
By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Tue, 08 Nov 2022 05:31 AM (IST)
सूरत, एजेंसी। गुजरात में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव होने की बात सामने आई है। ट्रेन की खिड़की के शीशे पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने पत्थर फैंके हैं जिसमें एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी सवार थे। पार्टी नेता वारिस पठान ने दावा किया कि आरोपियों के निशाने पर ओवैसी ही थे। पठान ने दावा किया कि एआईएमआईएम प्रमुख पार्टी गुजरात प्रदेश अध्यक्ष साबिर काबलीवाला और पार्टी के अन्य नेताओं के साथ अहमदाबाद से सूरत के लिए 'वंदे भारत एक्सप्रेस' में यात्रा कर रहे थे, तभी यह घटना घटी।
ओवैसी पर हमले का दावा
AIMIM नेता वारिस पठान ने टूटी खिड़की के शीशे की तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया कि बीते दिन जब असदुद्दीन ओवैसी, सबीर कबलीवाला और हमारी टीम अहमदाबाद से सूरत के लिए 'वंदे भारत एक्सप्रेस' ट्रेन में यात्रा कर रहे थे तो कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव कर कांच तोड़ दिया। उन्होंने इसी के साथ दावा किया की यह पथराव जानकर ओवैसी पर किए गए।
दो बार हुआ पथराव
गुजरात में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, पठान ने दावा करते हुए कहा कि जिस कोच में असदुद्दीन ओवैसी बैठे थे, उस पर दो बार पथराव किया गया। उन्होंने कहा कि हमने वंदे भारत एक्सप्रेस में आज अहमदाबाद से सूरत की यात्रा की। जब हम गंतव्य से 20 से 25 किमी दूर थे, तब पथराव किया गया, जिससे खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। ओवैसी कोच में बैठे थे। पठान ने कहा कि आप पथराव से हमारे अधिकारों के लिए हमारी आवाज कभी नहीं दबा सकते हैं।