Suchana Seth Son: पूर्व नियोजित था सीईओ मां का चार वर्षीय बेटे को मारना, पुलिस ने मौत की सभी कड़ियां खोलीं
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संबंधित बेंगलुरु के एक स्टार्टअप की सीईओ सूचना सेठ द्वारा गोवा में अपने ही चार वर्षीय बेटे की हत्या पूर्व नियोजित थी और वह लंबे समय से साजिश रच रही थी। गोवा पुलिस को वारदात वाले कमरे से कफ सिरप की दो खाली बोतलें मिली हैं। पुलिस मानकर चल रही है कि बच्चे को दवा की भारी खुराक दी गई थी।
पीटीआई, पणजी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संबंधित बेंगलुरु के एक स्टार्टअप की सीईओ सूचना सेठ द्वारा गोवा में अपने ही चार वर्षीय बेटे की हत्या पूर्व नियोजित थी और वह लंबे समय से साजिश रच रही थी। गोवा पुलिस को वारदात वाले कमरे से कफ सिरप की दो खाली बोतलें मिली हैं। पुलिस मानकर चल रही है कि पहले बच्चे को दवा की भारी खुराक दी गई और फिर सोते वक्त उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई।
उधर, सूचना सेठ के अलग हुए पति वेंकटरमन इंडोनेशिया से बेंगलुरु पहुंचे और नम आंखों के साथ बेटे का अंतिम संस्कार किया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पोस्टमार्टम से पता चला है कि बच्चे की हत्या कपड़े या तकिए से गला दबाकर की गई थी। पुलिस ने कहा कि 39 वर्षीय सेठ की अपने पति के साथ तलाक की प्रक्रिया चल रही थी और वह पति को बच्चे से मिलने की अनुमति मिलने से चिढ़ी हुई थी।
सूचना की छवि घमंडी और झगड़ालू महिला की थी
सूत्रों ने बताया कि सूचना सेठ ने पूर्व में इंटरनेट मीडिया पर अपने बेटे की तस्वीर पोस्ट कर हैशटैग देते हुए लिखा था कि 'उसका क्या होगा?' यही नहीं अपने अपार्टमेंट में भी उसकी छवि घमंडी और झगड़ालू महिला की थी। सूत्रों ने यह भी कहा कि मुलाकात का अधिकार मिलने के बाद पिता वेंकटरमन रविवार को अपने बेटे से मिलने के लिए इंडोनेशिया के जकार्ता से बेंगलुरु पहुंचा था और वह बच्चे के लिए खिलौने और नए कपड़े भी लाया था। लेकिन, सूचना सेठ इससे पहले शनिवार को ही बच्चे को लेकर गोवा चली गई थी।पति ने सूचना को कई फोन कॉल किए
वेंकटरमन ने उन्हें कई फोन कॉल और वीडियो कॉल किए लेकिन उनका कोई जवाब नहीं दिया गया। उधर गोवा के कैंडोलिम स्थित अपार्टमेंट में सूचना सेठ ने अपने बेटे की हत्या कर दी और शव को एक बैग में भरकर टैक्सी में कर्नाटक ले गई। बेंगलुरु जा रही सेठ को गोवा पुलिस के निर्देश पर सोमवार रात कर्नाटक के चित्रदुर्ग से गिरफ्तार किया गया था और मंगलवार को उसे गोवा लाया गया था।
कोर्ट ने छह दिन की पुलिस हिरासत में भेजा
अदालत ने उसे छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था। सेठ ने छह जनवरी को सर्विस अपार्टमेंट में चेक इन किया था और वहां से आठ जनवरी को टैक्सी पकड़ बेंगलुरु के लिए रवाना हुई थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सर्विस अपार्टमेंट के कमरे के निरीक्षण के दौरान जहां महिला रुकी थी, उन्हें कफ सिरप की दो खाली बोतलें मिलीं।