Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- न्यायाधीशों की रिटायरमेंट की आयु तीन साल बढ़ाई जाए
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने पीएम मोदी को पत्र में लिखा कि न्यायाधिकरणों और आयोगों में सेवानिवृत्त न्यायाधीशों के स्थान पर वर्तमान न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए काननू में उपयुक्त संशोधन किया जाए और न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति की आयु तीन साल बढ़ाई जाए। उन्होंने जिला अदालतों में न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष से बढ़ाकर 63 वर्ष किए जाने का भी अनुरोध किया है।
पीटीआई, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता आदीश सी. अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर कानून में कई संशोधनों का अनुरोध किया है। इसमें न्यायाधीशों के लिए राजनीति में शामिल होने के लिए अनिवार्य दो साल की कूलिंग ऑफ पीरियड भी शामिल है।
सेवानिवृत्ति की आयु तीन साल बढ़ाई जाए
उन्होंने न्यायपालिका की स्वतंत्रता के लिए बढ़ते खतरे को रोकने का भी अनुरोध किया है। उन्होंने पत्र में कहा कि न्यायाधिकरणों और आयोगों में सेवानिवृत्त न्यायाधीशों के स्थान पर वर्तमान न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए काननू में उपयुक्त संशोधन किया जाए और न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति की आयु तीन साल बढ़ाई जाए।