Supreme Court: CJI चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट में लाइब्रेरी का किया उद्घाटन, हिंदी-अंग्रेजी किताबों का भंडार रहेगा मौजूद
भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के अतिरिक्त भवन परिसर में सुप्रीम कोर्ट के कर्मचारियों के लिए पुस्तकालय का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में सीजेआई के अतिरिक्त शीर्ष अदालत के अन्य न्यायाधीश भी मौजूद रहे। सुप्रीम कोर्ट के अधिकारी ने बताया कि पुस्तकालय में पुस्तकों को जारी करने और लौटाने के लिए अत्याधुनिक रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) तकनीक से जोड़ा जाएगा।
पीटीआई, नई दिल्ली। भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के अतिरिक्त भवन परिसर में सुप्रीम कोर्ट के कर्मचारियों के लिए पुस्तकालय का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में सीजेआई के अतिरिक्त शीर्ष अदालत के अन्य न्यायाधीश भी मौजूद रहे।
सुप्रीम कोर्ट के अधिकारी ने बताया कि पुस्तकालय में पुस्तकों को जारी करने और लौटाने के लिए अत्याधुनिक रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) तकनीक से जोड़ा जाएगा। इस पहल का उद्देश्य कर्मचारियों के बीच पढ़ने की आदत को बढ़ाना है।