सुप्रीम कोर्ट का ब्योरा हुआ ऑनलाइन, National Judicial Data Grid पर एक क्लिक पर मिलेंगे आंकड़े
प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि यह एक अनूठा और सूचनात्मक मंच है जिसे एनआइसी और सुप्रीम कोर्ट की इनहाउस टीम ने मिलकर विकसित किया है। अब आप एक क्लिक पर मामलों के लंबित रहने और निपटारे की रियल टाइम जानकारी देख पाएंगे। NJDG में देखा जा सकता है कि सुप्रीम कोर्ट में कितने मुकदमे लंबित है और कितनों का निपटारा हुआ यह आंकड़े वर्षवार उपलब्ध होगा।
By Jagran NewsEdited By: Amit SinghUpdated: Thu, 14 Sep 2023 07:16 PM (IST)
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने पारदर्शिता की ओर एक और कदम बढ़ाया है। अब सुप्रीम कोर्ट में लंबित मुकदमों और निस्तारित किये गए मुकदमों का रियल टाइम डेटा नेशनल ज्युडिशियल डेटा ग्रिड (NJDG) पर उपलब्ध होगा।
सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर ही NJDG का भी एक आइकान उपलब्ध होगा जिसे क्लिक करते ही सुप्रीम कोर्ट में लंबित केसों का वर्षवार और श्रेणीवार ब्योरा दिखेगा। अभी तक सिर्फ देश भर के उच्च न्यायालयों और जिला अदालतों में लंबित केसों का ही ब्योरा NJDG पर उपलब्ध था।
प्रधान न्यायाधीश ने दी जानकारी
गुरुवार को प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट में लंबित मुकदमों के आंकड़े NJDG पर उपलब्ध होने की जानकारी दी। सुबह जब मुकदमों की सुनवाई के लिए प्रधान न्यायाधीश की पीठ बैठी तो जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि एक छोटी सी घोषणा है। यह एक ऐतिहासिक दिन है। सुप्रीम कोर्ट का रियल टाइम डेटा NJDG पर उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें: SC: वकील पर CJI को आया गुस्सा, नाराज होकर लगाया 2 हजार रुपये का जुर्माना; जूनियर की इस गलती पर हुई कार्रवाई
प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि
यह एक अनूठा और सूचनात्मक मंच है जिसे एनआइसी और सुप्रीम कोर्ट की इनहाउस टीम ने मिलकर विकसित किया है। अब आप एक क्लिक पर मामलों के लंबित रहने और निपटारे की रियल टाइम जानकारी देख पाएंगे।